Youtuber Jyoti Malhotra News: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा देश के खिलाफ जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई है। ज्योति सोशल मीडिया पर ट्रैवल व्लॉग वीडियो बनाती थी। वह कई बार पाकिस्तान भी जा चुकी है। ट्रैवल के दौरान वह पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के एजेंट के संपर्क में आई और उसके लिए काम करने लगी। अब एनआईए ने ज्योति और उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। जहां से उसे 5 दिन के डिमांड पर भेजा गया है। ज्योति की गिरफ्तार के बाद उसके पिता का भी बयान सामने आया है। चलिए जानते हैं ज्योति मल्होत्रा कैसे एक यूट्यूबर से देश की जासूस बनी। और अगर आरोप सही साबित होते हैं तो उसे क्या सजा मिलेगी.

Youtuber Jyoti Malhotra Arrested News
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को देश के खिलाफ जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कथित तौर पर ज्योति ने सेना के मूवमेंट और अन्य गोपनीय जानकारी पाकिस्तान के खुफिया एजेंट के साथ साझा की है। ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश कुमार मल्होत्रा ने बताया कि गुरुवार रात को 2पुलिस वाले और 1 महिला पुलिसकर्मी घर आए थे। वे ज्योति को अपने साथ ले गए। इसके बाद अगले दिन भी ज्योति को स्थानीय पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया और कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को समझते हुए ज्योति और इस कड़ी से जुड़े अन्य पांच लोगों को 5 से 7 दिनों की पुलिस डिमांड पर भेज दिया गया है।
तीन बार जा चुकी है पाकिस्तान
ज्योति तीन बार पाकिस्तान घूमने जा चुकी है। वह पाकिस्तान में घूमने की जगहों, फूड और सफर से जुड़े ट्रैवल वीडियो बनाती थी। मगर पहलगाम हमलें और ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी IB ने संदिग्धों की सूची में ज्योति मल्होत्रा का नाम भी शामिल किया। आईबी ने ज्योति के मोबाइल नंबर और सोशल मीडिया अकाउंट्स की बारीकी से निगरानी रखनी शुरू की। और सटीक इनपुट मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इस कड़ी में नूंह जिले के नगीना थाने के राजाका गांव से अरमान को भी गिरफ्तार किया गया है। अरमान ने व्हाट्सएप के माध्यम से सैन्य गतिविधियाँ की जानकारी पाकिस्तान भेजी थी। अरमान को 6 दिन के लिए रिमांड कर भेजा गया है। इससे पहले 13 मई को पानीपत से नोमान इलाही और 16 मई को देवेंद्र सिंह ढिल्लों को भारत के खिलाफ जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
Youtuber Jyoti Malhotra कैसे बनी पाकिस्तान की एजेंट
ज्योति की गिरफ्तारी के बाद हिसार के डीएसपी कमलजीत ने जानकारी दी की ज्योति साल 2023 में पाकिस्तान का वीजा लगवाने के लिए पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी। जहां उसकी मुलाकात एहसान उर्फ रहीम उर्फ दानिश से हुई। दानिश और ज्योति फोन पर भी बातचीत करने लगे और दानिश ने पाकिस्तान यात्रा के दौरान ज्योति की खूब मदद की। दानिश के कहने पर ही ज्योति को पाकिस्तान में अली अहवान नाम के युवक ने घूमने, रहने, खाने पीने की व्यवस्था की और इसके बाद अली अहवान ने ज्योति की मुलाकात पाकिस्तानी इंटेलिजेंस के अधिकारियों से करवाई थी। ऐसा पूछताछ में ज्योति ने बताया है।
ज्योति ने पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव शाकिर उर्फ राणा शाहबाज के संपर्क में आई। वह शाकिर से व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के माध्यम से जुड़ी रही और लगातार देश विरोधी जानकारी पहुंचाती रही। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने शाकिर को जासूसी के आरोपों में संदिग्ध घोषित किया हुआ है। ज्योति ने दानिश का फोन नंबर जट रंधावा नाम से सेव किया हुआ था।
पिता ने कहा – बेटी बेकसूर है, उसे फंसाया गया है
Youtuber Jyoti Malhotra की गिरफ्तार के बाद उसके पिता हरीश कुमार मल्होत्रा का बयान सामने आया है। वह कहते हैं कि मैं अपनी बेटी से शनिवार को कोर्ट में मिला था। वह बता रही थी कि उसने कुछ भी नहीं किया है। उसे जबरन इस मामले में घसीटा जा रहा है। वह पाकिस्तान जरूर घूमने गई थी। मगर उसने जासूसी से जुड़ा हुआ कोई भी काम नहीं किया है। वह पाकिस्तान सरकार से वीजा मिलने के बाद ही गई थी और हर कोई घूमने जाता है।
ज्योति मल्होत्रा यूट्यूब से कमाती थी लाखों रुपए
ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब पर करीब 3 लाख 70 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर करीब डेढ़ लाख फॉलोअर्स है। ज्योति मल्होत्रा ट्रैवल कैटेगरी के वीडियो बनाती है। वह हर महीने 10 वीडियो रेगुलर अपलोड करती है। जिनपर औसत 50,000 से 70,000 व्यूज आते हैं। जिसके मुताबिक आकलन किया जाए तो ज्योति यूट्यूब से हर महीने करीब 3:50 लाख रुपए से ज्यादा कमाती थी। वही इंस्टाग्राम से भी उसकी काफी अच्छी कमाई होती थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा सोशल मीडिया के जरिए हर महीने करीब 5 से 7 लाख रुपए की कमाई कर लेती थी।
- Jyoti Malhotra YouTube Channel – @travelwithjo1
- Jyoti Malhotra Instagram ID – @travelwithjo1
ज्योति मल्होत्रा को क्या सजा मिलेगी
भारत में अपने ही देश के खिलाफ जासूसी करना एक गंभीर अपराध माना गया है। यह भारतीय दंड संहिता और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम दोनों के अंतर्गत आता है। अगर ज्योति मल्होत्रा पर लग रहे आरोप पूरी तरह से सही साबित होते हैं तो उसे भी सजा भुगतनी होगी। यह सजा 10 साल, उम्र कैद या मृत्युदंड तक हो सकती है। यह इस बात पर निर्भर करेगा की देश के खिलाफ की गई जासूसी कितने बड़े पैमाने पर है और उससे देश को कितना बड़ा नुकसान हो सकता था।
डिस्क्लेमर: इस हिंदी न्यूज आर्टिकल में हमने Youtuber Jyoti Malhotra News को कवर किया है। जिसका स्रोत इंटरनेट है। लेख में दी गई जानकारी में किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलती है तो हमें सूचितकरें।