WAVES 2025: भारत के अपने स्वदेशी मोबाइल ब्रांड लावा और HMD ग्लोबल द्वारा जल्द D2M टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स वाले दो मोबाइल लांच किए जाएंगे। यह कीपैड मोबाइल ग्राहकों को बिना इंटरनेट के भी टीवी चैनल देखने की सुविधा देंगे। इन मोबाइल्स के आने से यूजर्स कि टीवी चैनल देखने के लिए इंटरनेट पर से निर्भरता खत्म होगी। यह मोबाइल विशेष रूप से उन लोगों के लिए लॉन्च किए जाएंगे। जो TV चैनल्स तो देखना चाहते है मगर वे स्मार्टफोन चलाना नहीं जानते। चलिए जानते हैं d2m टेक्नोलॉजी क्या है और यह कैसे काम करती है।

WAVES 2025 में होंगे लावा और HMD के फीचर मोबाइल
लावा और HMD के दोनों फीचर्ड फोन WAVES 2025 शो में पेश किये जाएंगे। जो 1 मई से 4 मई तक मुंबई में आयोजित किया जा रहा है। इसे शो में कई ब्रांड्स अपनी-अपनी नई टेक्नोलॉजी और नए इंवेंशंस को दुनिया के सामने पेश करने वाले हैं। WAVES 2025 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र के राज्यपाल पीसी राधाकृष्णन से लेकर देश के प्रधामंत्री सहित का बॉलीवुड हस्तियां (शाहरुख खान) भी शामिल हो रहे हैं।
मिलेंगे ये खास फीचर्स
इन दोनों ही मोबाइल में काफी यूनिक और तगड़े फीचर्स दिए जायेंगे। जो कीपैड मोबाइल्स के यूजर एक्सपीरियंस को पूरी तरह से बदलकर रख देंगे। मोबाइल्स में अल्ट्रा हाई फ्रीक्वेंसी (UHF) अंटीना लगाया गया है. जो डायरेक्ट टीवी सिग्नल्स को रिसीव करके कंटेंट डिस्प्ले करेगा। मोबाइल में SL3000 चिप लगाई गई है. जो Saankhya लैब द्वारा तैयार की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों ही हैंडसेट्स तेजस नेटवर्क के सहयोग से तैयार किये है. जिनमें MediaTek MT6261 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है.
डिस्प्ले की बात करें तो यह मोबाइल 2.8-inch की डिस्प्ले के साथ तैयार किये गए है. जो किसी भी दूसरे कीपैड बटन के बराबर ही है. जबकि इनमें 2200 mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी जाएगी। जिसे एक बार फूल चार्ज करने के बाद आराम से 10 से 12 घंटे रेगुलर चला सकते हैं.
कितनी होगी कीमत
D2M टेक्नोलॉजी से लैस इन आगामी मोबाइल्स की कीमतों को लेकर फ़िलहाल सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है. कम्पनी WAVES 2025 में लॉन्च करने के साथ ही इनकी कीमतों की घोषणा करेगी। हालाँकि एक्सपर्ट्स के दावों के मुताबिक ये मोबाइल 2 हज़ार से ढ़ाई हज़ार रूपये के बीच लॉन्च हो सकते हैं. जो उन ग्राहकों के लिए बेहद कामगार साबित होंगे, जो स्मार्टफोन के लत से दूर रहना चाहते है. मगर TV चैनल्स और मनोरंजन के साधन चाहते हैं.
D2M टेक्नोलॉजी क्या होती है
D2M टेक्नोलॉजी का मतलब “डायरेक्ट टू मोबाइल” टेक्नोलॉजी है। जो एक वायरलेस तकनीकी है। इस टेक्नोलॉजी में मोबाइल यूजर्स को बिना इंटरनेट डाटा खर्च किये सीधे उनके मोबाइल पर टीवी चैनल, लाइव स्ट्रीमिंग कंटेंट और न्यूज़ उपलब्ध कराई जाती है। यह टेक्नोलॉजी ठीक उसी तरह काम करती है जैसे एफएम रेडियो काम करता है। आसान भाषा में कह सकते हैं कि एफएम रेडियो भी एक डायरेक्ट टू मोबाइल टेक्नोलॉजी का ही उदाहरण है। हालांकि एफएम रेडियों में वीडियो और मल्टीमीडिया कंटेंट उपलब्ध नहीं कराया जाता है। मगर लावा और HMD द्वारा लांच होने वाले की-पैड मोबाइल्स में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
D2M तकनीक से खासतौर पर ग्रामीण इलाकों या उन जगहों पर फायदा होगा। जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी कमजोर होती है। D2M टेक्नोलॉजी सरकार और प्रसार भारती जैसे संगठनों को देशभर में आपातकालीन सूचना, शिक्षा और जनहित संदेश जल्दी और सीधे लोगों तक पहुंचाने में मदद कर सकती है।
D2M टेक्नोलॉजी के फायदे क्या क्या है
D2M टेक्नोलॉजी के कई फायदे हैं। जिनमें से कुछ फायदों के बारे में यहाँ विस्तार से जानकारी दी गई है।
- बिना इंटरनेट कंटेंट एक्सेस: D2M टेक्नोलॉजी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें मोबाइल पर वीडियो या न्यूज़ देखने के लिए इंटरनेट डेटा की जरूरत नहीं होती।
- कम डेटा खर्च: इससे मोबाइल यूज़र्स का इंटरनेट डेटा बचता है, जिससे उनका रिचार्ज खर्च भी घटता है।
- बेहतर नेटवर्क परफॉर्मेंस: जब लाखों लोग एक साथ इंटरनेट पर वीडियो स्ट्रीम करते हैं तो नेटवर्क पर लोड बढ़ता है। D2M से यह लोड कम होता है और इंटरनेट स्पीड में सुधार होता है।
- आपातकालीन अलर्ट: D2M टेक्नोलॉजी के चलते ये मोबाइल ऐसे इलाकों में भी बिना किसी रूकावट के काम करेंगे, जहाँ मोबाइल टॉवर से सिंग्नलों की पहुँच नहीं है. ये मोबाइल बिना नेटवर्क/सिंग्नल के भी आपातकाल में SMS भेज सकते हैं. सरकार भी इस तकनीक के जरिए आपातकालीन अलर्ट (जैसे प्राकृतिक आपदा या सुरक्षा सूचना) तुरंत और सीधे हर नागरिक तक पहुंचा सकती है।
- ग्रामीण इलाकों में लाभ: जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी कमजोर है, वहां D2M टेक्नोलॉजी लोगों को न्यूज़ और शैक्षिक कंटेंट तक सीधी पहुंच देती है।
- शिक्षा और जन-जागरूकता: सरकारी योजनाओं, स्वास्थ्य, और शिक्षा से जुड़ी जानकारी देश के कोने-कोने तक तेजी से पहुंचाई जा सकती है।
निष्कर्ष : इस न्यूज़ लेख में हमनें लावा और HMD द्वारा जल्द ही लॉन्च होने वाले फीचर मोबाइल्स की जानकारी दी गई है. जिसका उद्देश्य केवल जानकारी प्रसारित करना है. लेख में किसी भी प्रकार का कोई एरर अथवा त्रुटि पाई जाती है, तो हमें सूचित करें।