Virat Kohli Test Retirement : विराट कोहली ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया के जरिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। उन्होंने अब तक कुल 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत के साथ 9,230 रनों का बड़ा पहाड़ खड़ा किया है। विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए “269 Signing Off” लिखा है। 269 उनके टेस्ट कैप का नंबर है। चलिए जानते हैं विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट करियर कैसा रहा और इस दौरान उन्होंने कौन-कौन सी उपलब्धियां हासिल की है।

Virat Kohli Test Retirement News | विराट कोहली ने लिया टेस्ट मैच से सन्यास
विराट कोहली ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए टेस्ट मैच से रिटायरमेंट की घोषणा की है। कुछ समय पहले ही इंग्लैंड दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। अभी विराट कोहली ने भी रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास के आधिकारिक घोषणा कर दी है। उन्होंने लिखा कि 269 Signing Off. जिसका साफ मतलब है कि वह अब टेस्ट में से खेलते हैं नजर नहीं आएंगे. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने T20 इंटरनेशनल मैच से संन्यास की घोषणा भी एक साथ ही की थी।
रिटायरमेंट की घोषणा करने के साथ ही पोस्ट में उन्होंने लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। वह लिखते हैं कि “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैली ब्लू पहने पूरे 14 साल हो चुके हैं और ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरा टेस्ट क्रिकेट का यह सफर इतना लंबा और बेहतरीन रहेगा। हर टेस्ट मैच ने मेरी परीक्षा ली है और मुझे कुछ ना कुछ नया सिखाया है। मुझे ऐसे सबक की सिखाए है। जिन्हें मैं जीवन भर याद रखूंगा और अपने साथ रखूंगा। सफेद कपड़ो में मैच खेलने भी मेरे लिए एक निजी और बेहतरीन अनुभव रहा है।”
विराट कैप्टन में आगे लिखते हैं कि… मैं इस फॉर्मेट से दूर तो हो रहा हूं। लेकिन यह इतना भी आसान नहीं है। हालांकि यह एक सही फैसला है। टेस्ट मैच में अपना सब कुछ दिया है और मुझे उम्मीद से कहीं ज्यादा ही मिला है। मैं सभी फैंस और साथी खिलाड़ियों का दिल से आभार करता हूं। खेल के लिए जिन्होंने मैदान में मेरे साथ खेला और हर एक व्यक्ति जिसने मुझे खेलते देखा।
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट करियर
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट करियर काफी लंबा और बेहतरीन रहा। उन्होंने 20 जून 2011 को अपना पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करते हुए विराट ने एक शानदार पारी खेली थी। टेस्ट मैचों के सेगमेंट में विराट का आखिरी मुकाबला साल 2024-25 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खेला गया था। यह मैच सिडनी में 3 जनवरी 2025 को आयोजित हुआ था। इसके बाद विराट ने अब टेस्ट मैचों से संन्यास की घोषणा कर दी है। उनका यह 14 सालों का सफर काफी बेहतरीन रहा। जिसमें उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की है।
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट की उपलब्धियां
विराट कोहली ने इन 14 सालों के लंबे करियर में कुल 123 टेस्ट मैच खेले हैं। विराट ने कुल 210 पारियां खेलते हुए 9,230 रन बनाए हैं। जिनमें 7 दोहरे शतक, 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं उन्होंने 46.85 की औसत के साथ यह ट्रैक रिकॉर्ड हासिल किया है। उनका स्ट्राइक रेट 55.58 का रहा और 13 बार वे मैदान में नाबाद रहे। विराट ने इस पूरे करियर में 1027 चौके और लगभग 30 से छक्के लगाए हैं। विराट कोहली की अगुवाई में गेंदबाजों ने हर 51.84वीं गेंद पर विपक्षी टीम का विकेट गिराए है। विकेट गिराने का यह आंकड़ा दुनिया भर की टीमों में सबसे बेहतरीन माना जाता है।
टेस्ट मैचों में सबसे फिट खिलाड़ी के रूप में उभरें
कोहली ने फिटनेस कल्चर को भी एक नया आयाम दिया। 2014 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद उन्होंने महसूस किया कि बेहतर फिटनेस भी जीत की एक बड़ी वजह होती है। इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम में फिटनेस को अनिवार्य बना दिया। हर खिलाड़ी से फिटनेस के ऊंचे मानकों की उम्मीद की गई और इसमें सभी ने पूरा सहयोग भी किया।
कोहली के सन्यास के बाद ये खिलाड़ी ले सकते है जगह
विराट कोहली के संन्यास की खबर से भारतीय टेस्ट टीम में एक खाली जगह पैदा हो गई है, जिसे भरना आसान नहीं होगा। कोहली ने लम्बे समय तक टेस्ट टीम के नंबर-4 पर बल्लेबाजी की और इस स्थान पर टीम ने पिछले दो वर्षों में कई बल्लेबाज आजमाए। अब जब कोहली संन्यास ले चुके हैं, तो चयनकर्ताओं के पास यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे युवाओं को मौका देने का सुनहरा अवसर है। दिलीप वेंगसरकर जैसे पूर्व क्रिकेटर भी मानते हैं कि जैसे कभी सचिन और लक्ष्मण के संन्यास के बाद कोहली को मौका मिला था, वैसे ही अब समय आ गया है कि इन युवा खिलाड़ियों को जिम्मेदारी दी जाए।
निष्कर्ष : इस हिंदी न्यूज़ आर्टिकल में हमने भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के टेस्ट मैचों से सन्यास लेने की जानकारी दी गई है. जिसका सोर्स विराट कोहली का इंस्टाग्राम पोस्ट है. लेख में दी गई जानकारी में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो हमें सूचित करें।