Royal Enfield के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक कई गाड़ियां मौजूद है। मगर कंपनी लगातार अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करती जा रही है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को विस्तार करने की नीति के साथ हालही में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 बाइक (Royal Enfield Classic 650 Bike) को लांच किया है। जो कंपनी की पांचवी ऐसी बाइक है, जो 650cc सेगमेंट में जगह बनायेगी। कंपनी ने बाइक को अपने सेगमेंट की दूसरी बाइक से अलग डिजाइन में तैयार किया है। साथ ही इसके इंजन प्रदर्शन में भी काफी इंप्रूवमेंट देखने को मिलेगा। चलिए रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 बाइक के बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं।
Royal Enfield Classic 650 Bike

Royal Enfield Classic 650 Bike को मार्च 2025 में भारतीय ऑटो बाजार में लॉन्च किया गया है। यह बाइक काफी मॉडर्न डिजाइन में तैयार की गई है। जो विशेष रूप से युवाओं को टारगेट करती है। अगर आप भी एक मॉडर्न डिजाइन में दमदार बाइक की तलाश कर रहे हैं तो यह बाइक आपके लिए शानदार विकल्प बनेगी। चलिए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सहित कीमत के बारे में जानकारी लेते हैं।
Royal Enfield Classic 650 Bike Design
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 बाइक का डिजाइन काफी हद तक क्लासिक 350 बाइक से मिलता जुलता है। मगर बहुत ज्यादा भी नहीं… इसमें आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें टीयर ड्रॉप शेफ वाल फ्यूल टैंक लगाया गया है। जो इसे एक नई पहचान देता है। इसके अलावा एलईडी हेडलाइट और टेललाइट सहित अन्य एलिमेंट्स दिए गए है। चमकदार एल्यूमिनियम और क्रोम फिनिश के साथ बाइक के डिजाइन को अंतिम रूप दिया गया है। इसके बड़े और छोड़े टायर इसके लुक को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाते हैं। जिससे यह बाइक भीड़ में भी अलग पहचान बनाती है।
Royal Enfield Classic 650 Bike Features and Specifications
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 बाइक में एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस कई फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिसमें मुख्य रूप से डिजिटल एलसीडी स्क्रीन, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, सर्विस रिमाइंडर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, और घड़ी सहित लगभग 10 से ज्यादा फीचर्स शामिल है। बाइक में 14.7 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक लगाया गया है। जो लंबे सफर के दौरान सुविधाजनक अनुभव देगा। साथ ही कंपनी ने इसके लिए अन्य एसेसरीज का भी विकल्प दिया है। जो राइडर को कंफर्ट राइडिंग एक्सपीरियंस कराएंगे।
Royal Enfield Classic 650 Bike Engine Power
रॉयल एनफील्ड की नई क्लासिक 650 बाइक में 648 सीसी क्षमता का ऑयल कूल्ड ट्विन सिलिंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है। जो 47 हॉर्सपावर और 52.3 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा। कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि यह बाइक कंफर्टेबल है और इसे रॉयल एनफील्ड की दूसरी बाइक्स की तुलना में कंट्रोल करना बेहद आसान है।
कितनी है क्लासिक 650 बाइक की टॉप स्पीड
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 बाइक एक तेज रफ्तार दमदार बाइक है। इसको लेकर कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि यह बाइक लगभग 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार से सफर करायेगी। हालांकि रियल लाइफ में बाइक की टॉप स्पीड लगभग 150 से 157 किलोमीटर के बीच पाई गई है। जो अपने सेगमेंट की दूसरी बाइक्स के लगभग समान है। वही माइलेज की बात करें तो यह बाइक 30 से 32 किलोमीटर प्रति लीटर का औसत माइलेज देगी। जो 650 सीसी सेगमेंट में काफी बेहतरीन माइलेज रेंज मानी जाती है।
क्लासिक 650 बाइक की कीमत कितनी है
क्लासिक 650 बाइक को 4 आकर्षक कलर विकल्प ब्रंटिंगथोर्प ब्लू, टील, ब्लैक क्रोम और वल्लम रेड में लॉन्च किया गया है। बाइक का ब्लैक क्रोम वेरिएंट 3,50,000 रुपए टील वेरिएंट 3,41,000 रुपए, वल्लम रेड 3,37,000 रुपए और ब्रंटिंगथोर्प ब्लू 3,37,000 में उपलब्ध है.
यह बाइक लांच होते ही कम्पनी की Super Meteor 650, Royal Enfield Shotgun 650, Royal Enfield Interceptor 650, Royal Enfield Bear 650 बाइक सहित BSA Gold Star 650, Kawasaki ZX-6R और Kawasaki Ninja 650 जैसी गाड़ियों से कड़ा मुकाबला कर रही है.
किनको खरीदनी चाहिए – एक्सपर्ट्स की सलाह
अगर आप एक ऐसी बाइक चाहते हैं जो मॉडर्न डिजाइन के साथ-साथ परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी बेहतरीन हो तो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 बाइक आपके लिए एक शानदार विकल्प होगी। जिसे आप ऑफिस और कॉलेज आने जाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
निष्कर्ष: इस हिंदी न्यूज आर्टिकल में हमने हाल ही में लांच हुई क्लासिक 650 बाइक के बारे में डिटेल में जानकारी दी है। जिसमें बाइक के फीचर्स, कीमत डिजाइन और अन्य खूबियों को विशेष रूप से कवर किया है। लेख में दी गई संपूर्ण जानकारी का स्रोत इंटरनेट है। जिसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी आपको मिलती है, तो हमें सूचित करें। हम उसमें जल्द से जल्द संशोधन करने की जिम्मेदारी लेते हैं।
FAQ –
1. Classic 650 में कौन-सा इंजन मिलेगा?
इसमें 648cc ट्विन-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मिलेगा, जो Interceptor 650 में भी आता है।
2. बाइक की टॉप स्पीड कितनी हो सकती है?
इस बाइक की संभावित टॉप स्पीड लगभग 157 किमी/घंटा है।
3. Classic 650 का माइलेज कितना होगा?
इसका अनुमानित माइलेज 30-35 किमी/लीटर तक हो सकता है, जो 650cc सेगमेंट में अच्छा है।