4 मई 2025 को NEET UG परीक्षा आयोजित की गई है। मगर इसके साथ ही नीट परीक्षा 2025 पेपर आउट (NEET 2025 Paper Leak) होने की खबरों से छात्रों के बीच हड़कंप मची हुई है। हर छात्र यही सवाल पूछ रहा है क्या सच में NEET 2025 Paper Leak हो गया है? चलिए जानते हैं नीट पेपर लीक होने के इन दावों में कितनी सच्चाई है? और सरकार ने क्या उचित कदम उठाए हैं।

नीट 2025 का पेपर लीक हो गया? | NEET 2025 Paper Leak
सोशल मीडिया पर कथित तौर पर नीट परीक्षा 2025 का पेपर जमकर शेयर किया जा रहा है। पेपर टेलीग्राम चैनल पर भी धड़ल्ले से फॉरवर्ड हो रहा है। जिसके कारण छात्रों में हड़कंप मचा हुआ है। सोशल मीडिया एक्स हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक ने नीट परीक्षा 2025 के वायरल पेपर को लेकर साफ कर दिया है कि यह पेपर महज एक टेस्ट पेपर है। इस पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। पेपर की कटिंग की तस्वीरें भी पूरी तरह से झूठी है। हालांकि इस पूरी घटना से छात्रों में अव्यवस्था जरूर फैल गई है।
झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाप शख्त कार्यवाही
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा 4 मई 2025 को आयोजित नीट परीक्षा पूरी तरह से सफलतापूर्वक आयोजित हुई है। जिसके लिए करीब 23 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। NTA ने पेपर लीक, नकल और अन्य अनियमितताओं पर शिकंजा कसने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं। साथ ही झूठी खबर फैलाने वाले लोगों के खिलाफ भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। NTA ने पेपर आउट होने की झूठी खबर को लेकर करीब 165 टेलीग्राम चैनल और 32 इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
40 लाख में दे रहे थे NEET 2025 पेपर
जहां एक ओर सोशल मीडिया में परीक्षा का पेपर खुले तौर पर वायरल होने की खबरें सामने आ रही है। वही एसओजी (राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने बड़ी कामयाबी दर्ज की है। SOG ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जो छात्रों को 40 लाख रुपए की रकम में नीट परीक्षा 2025 का पेपर देने का दावा कर रहे थे।
एसओजी द्वारा गिरफ्तार इन आरोपियों की पहचान हरिदास (38 साल), मुकेश मीणा (40), बलवान (27) के रूप में की गई है। जिन्होंने छात्र और उसके परिवार को NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा का पेपर देने का वादा किया था। आरोपी शुक्रवार को छात्र और उसके परिवार को गुरुग्राम ले गए। जहां उनसे 40 लाख रुपए की मांग की गई। परिवार और छात्र को पेपर ना दिखाने के बाद परिवार ने बिना किसी देरी के SOG को सूचना भेज दी।
NTA’s Suspicious Claims Reporting पर करें धोखाधड़ी की सूचना
NTA ने छात्रों को पेपर बेचने या पेपर बचने के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए 26 अप्रैल को एक खास रिर्पोटिंग पोर्टल की शुरुआत की थी। जहां छात्र या कोई भी व्यक्ति परीक्षा से संबंधित गतिविधियों और धोखाधड़ी की रिपोर्ट कर सकते हैं। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य परीक्षा को पारदर्शी बनाए रखने और पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकना है। जिस पर खबर लिखें जाने तक लगभग 2200 से भी ज्यादा रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। जिनमें अधिकांश टेलीग्राम ग्रुप चैनल और इंस्टाग्राम प्रोफाइल है।
इस पोर्टल पर नीट परीक्षा के प्रश्न पत्र तक पहुंच बनाने का झूठा दावा करने वाले प्लेटफार्म के खिलाफ रिपोर्ट कर सकते हैं। नकल सामग्री उपलब्ध कराने वाले संदिग्धों के खिलाफ और गलत सूचना उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनलों की रिपोर्ट कर सकते हैं।
NEET UG Exam 2025
नीट यूजी परीक्षा में रसायन विज्ञान, भौतिक और जीव विज्ञान के 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। जिनमें से छात्रों को 180 प्रश्नों का सही उत्तर देना होता है। यह परीक्षा 720 अंकों की होती है। नीट परीक्षा एमबीबीएस, नर्सिंग, बीडीएस और दूसरे मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए एकमात्र जरिया है। जिसके लिए हर साल लाखों छात्र मेहनत करते हैं।
निष्कर्ष: यह हिंदी न्यूज लेख नीट परीक्षा 2025 के पेपर लीक होने की झूठी खबर का खंडन करता है। जिसका उद्देश्य केवल जानकारी पहुंचना है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह किसी भी जालसाज के चक्कर में ना पड़े और अपनी मेहनत पर विश्वास रखें। पेपर खरीदना बेचना या इस तरह के दावें करना पूरी तरह से गैर कानूनी अपराध है।