Motorola Edge 60 Smartphone अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। जो काफी एडवांस्ड हाई एंड फीचर्स और 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ तैयार किया गया है। मोबाइल में बड़ी डिस्प्ले दमदार प्रोसेसर और आकर्षक डिजाइन देखने को मिलेगा। जिसकी कीमत लगभग 43,000 से शुरू है। चलिए Motorola Edge 60 Smartphone Features and Specifications के बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं।

Motorola Edge 60 Smartphone Launched
मोटरोला कंपनी ने मोटरोला एज 50 मोबाइल की सफलता के बाद 25 अप्रैल 2025 को मोटरोला एज 60 सीरीज की घोषणा कर दी है। जिसका पहला स्मार्टफोन मोटरोला एज 60 को लांच कर दिया गया है। इसके साथ ही मोटरोला एज 60 अल्ट्रा और 60 प्रो मोबाइल भी इसी महीने के आखिरी तक लांच किए जाएंगे। जिन्हें फ्लिपकार्ट और आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बेचा जाएगा।
Motorola Edge 60 Smartphone Features and Specifications
Motorola Edge 60 Smartphone में MediaTek Dimensity 7300 Extreme प्रोसेसर (2.5GHz) इस्तेमाल किया गया है। जो काफी स्मूथ प्रॉसेसिंग के साथ-साथ कई हाई टेक फीचर्स से सुसज्जित है। मोबाइल में IP69 रेटिंग और MIL-STD-810H जैसी मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरबिलिटी देखने को मिलेगी। जो इस मोबाइल की बड़ी खासियत है. मोबाइल आराम से मल्टीटास्किंग और भारी भरकम गेमिंग ऐप्स को आसानी से रन कर सकता है। साथ ही वीडियो एडिटिंग और 3D एनीमेशन जैसे काम भी इस मोबाइल में कर सकते हैं।
मिलेगी बड़ी डिस्प्ले और शानदार डिज़ाइन
मोबाइल का डिजाइन काफी आकर्षक है। जिसके रियर में एक उभरे हुए आयताकार तल पर ट्रिपल कैमरा और टॉर्च को जगह दी गई है। जबकि हमेशा की तरह बीचों-बीच कंपनी का लोगो लगाया गया है। रियर में फुल साइज स्क्रीन दी गई है। फ्रंट में पंच हॉल में फ्रंट कैमरे को जगह दी गई है। पावर बटन और वॉल्यूम अप-डाउन तीनों ही बटन दाईं ओर दिए गए हैं। जिससे अंगूठे से बटन दबाना काफी आसान और सुविधाजनक लगता है।
डिस्प्ले की बात करें तो यह मोबाइल 6.7 इंच की 1.5K pOLED बड़ी डिस्प्ले के साथ तैयार किया गया है। जो विजुअल्स (वीडियो/कंटेंट) के लिए एकदम बेहतरीन व्यू प्रदान करती है। यह स्क्रीन 120Hz की रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। जिसे सुरक्षित रखने के लिए कंपनी की ओर से कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7आई दिया जा रहा है। कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि यह मोबाइल लगभग 1.5 मीटर से गिरने के डैमेज को भी आसानी से झेल सकता है।
Motorola Edge 60 Smartphone Camera
मोटरोला एज 60 स्मार्टफोन कैमरा क्वालिटी के मामले में काफी दमदार रहने वाला हैं. इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYTIA 700C, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10MP 3x टेलीफोटो (30x Super Zoom तक की क्षमता) ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। जो वीडियो/फोटो की बारीक़ से बारीक़ डिटेल्स कैप्चर करता है. इसे मोबाइल में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी दिया गया है.
बैटरी और चार्जर
Motorola Edge 60 स्मार्टफोन में 5,200mAh क्षमता की बैटरी लगाई गई है, जो 68W का टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह मोबाइल एक बार 100% चार्ज होने के बाद पुरे दिनभर का बैकअप देगा।
कनेक्टिविटी फीचर्स
Motorola Edge 60 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर Wi-Fi 6E, 5G SA/NSA, Bluetooth 5.4, NFC, Dual 4G VoLTE और USB Type-C जैसे आधुनिक फीचर्स दिए जायेंगे। मोबाइल का ऑडियो एक्सपीरियंस और ज्यादा बेहतरीन बनाने के लिए फोन में Dolby Atmos और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स सपोर्ट भी है।
कितनी है कीमत – Motorola Edge 60 Smartphone Price
Motorola Edge 60 Smartphone को फ़िलहाल केवल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है. जो जल्द ही भारत में भी उपलब्ध हो सकता है. मोबाइल की कीमत की बात करें तो यह मोबाइल GBP 379.99 (लगभग ₹43,175) कीमत में लॉन्च किया गया है. यह कीमत 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की है. जिसमें तीन यूनिक Pantone कलर वेरियंट्स Plum Perfect (सैंडपेपर जैसा फिनिश), Shamrock (लेदर जैसा फिनिश) और Gibraltar Sea (नायलॉन जैसा फिनिश) के वकिल्प मिलेंगे।
Motorola Edge 60 Pro Launch Date
Motorola Edge 60 Pro स्माटफोन UK में अधिकारिक रूप से लांच कर दिया गया है। जिसे भारत में 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च किया जाएगा। मोबाइल में Dimensity 8350 Extreme चिपसेट प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। जिसमें 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 6000mAh क्षमता की दमदार बैटरी देखने को मिलेगी। जो 90W के टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ 15W का वायरलेस चार्जर भी सपोर्ट भी करेगी।
कैमरा क्वालिटी के मामले में भी मोटरोला एज 60 प्रो स्माटफोन काफी बेहतरीन रहने वाला है. जिसमें 50MP Sony LYTIA 700C मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10MP का 3x टेलीफोटो लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पूरा किया गया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें भी 50MP का तगड़ा कैमरा मिलेगा।
कितनी होगी कीमत
Motorola edge 60 Pro smartphone की भारत में कीमत कितनी होगी… इसको लेकर फिलहाल कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है। मगर यूके की कीमत के आधार पर देखा जाए तो यह मोबाइल 12gb रेम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लगभग 68,000 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 60 से 70 हजार के बीच ही रहने वाली है।
निष्कर्ष: इस हिंदी न्यूज आर्टिकल में दी गई संपूर्ण जानकारी इंटरनेट के अलग-अलग स्रोतों से एकत्रित की गई है। जिसमें किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो हमें सूचित करें। हम बदलाव की जिम्मेदारी के साथ कार्यरत है।