Jaat Movie Box office Collection and Budget – जाट ने 4 दिन में ही तोड़ दिये 10 साल पुराने रिकॉर्ड

Jaat Movie Box office Collection : सनी देओल स्टारर फिल्म जाट को रिलीज हुए चार दिन पूरे हो चुके हैं। जाट फिल्म की कमाई दिनों लगातार बढ़ती जा रही है। जाट फिल्म देखने का क्रेज दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा है। लोग ट्रैक्टर और ट्रैकों में भर-भर कर सिनेमाघरों की ओर शिरकत कर रहे हैं। जैसा गदर और ग़दर 2 फिल्म के दौरान देखा गया था। चलिए जानते हैं जाट फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे-4 (Jaat Movie Box office Collection) कितना हुआ है और साथ ही जानेंगे जाट फिल्म हिट होगी या फ्लॉप।

Jaat movie box office collection and budget
Image : Sunny Deol Jaat Movie | Credit : Social Media

Jaat Movie ने किया बॉक्स ऑफिस पर कब्जा

सनी देओल की जाट फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज की गई थी। जिसे पहले ही दिन जबरदस्त कमाई करते हुए शानदार बॉक्स ऑफिस की शुरुआत की है। हालांकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में हल्की गिरावट देखने को मिली। मगर तीसरे दिन फिर से फिल्म ने कमाई की रफ्तार पकड़ी और ओपनिंग डे से भी ज्यादा कलेक्शन कर सबको चौका दिया। फिल्म देखने के लिए लोगों का सैलाब उमर पड़ा। जगह-जगह हाउसफुल के बोर्ड नजर आ रहे हैं। ऐसा ही नजर गदर और ग़दर 2 फिल्म के दौरान देखा गया था। जब लोग ट्रैकों में भर-भर कर सिनेमाघर की ओर दौड़े चले आए थे। 

Jaat Movie Box office Collection

जाट फिल्म ने ओपनिंग पर लगभग 9.62 करोड़ और दूसरे दिन लगभग 7 करोड़ का कलेक्शन किया था। जबकि तीसरी दिन फिर से कमाई की रफ्तार तेज हुई और फिल्म 9.75 करोड रुपए का कलेक्शन कर गई। चौथे दिन यानी आज सुबह 10:30 बजे तक फिल्म ने लगभग 14 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया है। जिसके बाद फिल्म की कुल बॉक्स ऑफिस कमाई 40.43 करोड़ तक पहुंच गई है। यह आंकड़े देर रात तक लगभग 50 करोड़ से ज्यादा तक पहुंच सकता हैं। 

Jaat Movie Box Office Collection Day 5

पांचवें दिन जाट फिल्म ने रात 10:00 बजे तक लगभग 7.5 करोड़ का कलेक्शन करते हुए कुल 47.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। यह फिल्म का पहला वीकेंड था. जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार परफॉर्म किया है। दर्शकों की ओर से फिल्म को काफी बेहतरीन रिव्यू मिल रहे हैं। जिसके बाद कहा जा सकता है कि यह फिल्म अगले वीकेंड तक लगभग गुना ज्यादा कमाई कर लेगी। 

10 साल पुराना टूटा रिकॉर्ड

जाट फिल्म की चौथे दिन कमाई लगभग 40 करोड़ पहुंच गई है। जिसके बाद फिल्म ने सनी देओल की 10 साल पुरानी फिल्म घायल वंस अगेन के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। घायल वंस अगेन फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 35.7 करोड रुपए था। इसके अलावा सनी देओल के पिछले 10 साल के सिनेमा करियर की बात करें तो सनी ने लगभग 10 फिल्मों में काम किया है। जिनमें केवल गदर पार्ट 2 को छोड़कर किसी भी फिल्म ने 15 करोड़ या 15 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन नहीं किया है। ऐसे हालात में जाट फिल्म का चार दिन में 40 करोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन होना किसी बड़ी अचीवमेंट से कम नहीं है।

2025 की इन फिल्मों का भी टूटा रिकॉर्ड 

इसके अलावा जाट फिल्म ने साल 2025 में रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। जिनमें छावा (600 करोड़), सिकंदर (108 करोड़) और स्काई फोर्स (112 करोड़) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो इनके अलावा 2025 की सभी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन से ज्यादा जाट फिल्म केवल चार दिन में कमा चुकी है। जिनमें देवा (33.9 करोड़), आजाद (6.35 करोड़), द डिप्लोमेट (35.9 करोड़), इमरजेंसी (18.35 करोड़), लवपाया (6.85 करोड़) और इमरान हाशमी की बेडऐस रवि कुमार (8.38 करोड़) जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड टूट चुके हैं।

जाट फिल्म कितने करोड़ में बनी है

जाट फिल्म को मैथ्री मूवी मेकर्स प्रोडक्शन के बैनर तले तैयार किया गया है। जिसका डायरेक्शन गोपीचंद मालिनेनी द्वारा किया है। फिल्म की कहानी गोपीचंद मालिनेनी और सौरभ गुप्ता द्वारा लिखी गई है। फिल्म में सनी देओल और रागिनी चंद्रा मुख्य भूमिका और रणदीप हुड्डा-विनीत कुमार सिंह ने विलेन की भूमिका निभाई है. इनके आलावा फिल्म में सैयामी खेर, विनीत कुमार सिंह, उर्वशी रौतेला, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू और उपेन्द्र लिमये ने सहायक भूमिका निभाई है. जाट फिल्म के कुल बजट की बात करें तो यह फिल्म 100 करोड़ के बजट में तैयार की गई है। यह भारी भरकम बजट इसे एक बिग बजट फिल्म की सूची में जगह दिलाता है।

जाट फिल्म हिट होगी या फ्लॉप | Jaat Movie Hit or Flop

जाट फिल्म हिट होगी या फ्लॉप यह कहना जल्दबाजी होगी। जैसा की फिल्म का कुल बजट 100 करोड़ है और फिल्म ने चार दिनों में लगभग 40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसके मुकाबले देखे तो फिल्म की कमाई की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है। यानी यह फिल्म दो से ढाई सप्ताह में अपने बजट से भी ज्यादा का कलेक्शन करने की राह पर चल रही है। पहले से अनुमान लगाना कि यह फिल्म हिट होगी इसमें कोई शक नहीं है। मगर यह देखना दिल से उसको होगा की फिल्म बजट से कितना गुना ज्यादा कलेक्शन करेगी।

Leave a Comment