Imran Khan Death News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर चौका देने वाली खबर मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान खान की जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री को लेकर इस तरह की खबरें उस वक्त आ रही है। जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। हर कोई जानना चाहता है क्या सच में इमरान खान की मौत हो गई है या इंटरनेट पर वायरल की जारी यह खबर झूठी है। चलिए इमरान खान डेथ न्यूज (Imran Khan Death News) की सच्चाई जानते हैं।

Imran Khan Death News
शनिवार शाम भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बनी थी कि पाकिस्तान अब बॉर्डर पर सीजफायर नहीं करेगा। इस सहमति के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान की ओर से गोलियां चलाई गई है। इसे हालत के बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (जो जेल में सजा काट रहे थे) उनको लेकर एक चौका देने वाली प्रेस रिलीज की गई है। कथित तौर पर पाकिस्तान विदेश मंत्रालय द्वारा रिलीज की गई इस प्रेस रिलीज में इमरान खान की मौत की खबर छपी है। प्रेस रिलीज के मुताबिक इमरान खान को जेल में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी हत्या की जांच की जा रही है। सोशल मीडिया में इमरान खान के घायल होने के वीडियो जमकर भारत की जा रहे हैं। जिससे लोगों का खबर पर भरोसा और ज्यादा मजबूत हो गया।
Imran Khan Death News Fact Check – क्या है सच्चाई
इमरान खान को लेकर मीडिया में किये जा रहे इन दांवों पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है। वायरल की जा रही प्रेस रिलीज में कुछ गड़बड़ी नजर आ रही है। आमतौर पर प्रेस रिलीज पर जारी करने की तारीख लिखी होती है। मगर वायरल प्रेस रिलीज में तारीख की जगह सीरियल नंबर संख्या लिखी गई है। जो आमतौर पर नहीं होती। इसके साथ ही प्रेस रिलीज में वर्तनी और व्याकरण के संबंध में भी कई त्रुटियां है। जो इस डॉक्यूमेंट को गलत साबित करने के लिए काफी है।
इंटरनेट पर इमरान खान की मौत की खबर के बाद पाकिस्तान की ओर से बयान जारी कर स्पष्ट कर दिया गया है कि इमरान खान जेल में बंद है और वह पूरी तरह से सुरक्षित है। हालांकि कुछ समय पहले उन्हें स्वास्थ्य संबंधित कारणों के चलते इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। जहां के वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर झूठी खबर फैलाई जा रही है। सरकार ने अफवाहों से बचे रहने और सचेत रहने की सलाह दी है।
इमरान खान 2023 से है जेल में बंद
इमरान खान को 9 मई 2023 को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से गिरफ्तार कर रावलपिंडी के अदियाला जेल में बंद कर दिया गया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने अल-कादिर ट्रस्ट के माध्यम से भ्रष्टाचार किया है। यह ट्रस्ट इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा ने स्थापित किया था। आरोपों के मुताबिक इमरान खान ने रियल स्टेट टायकून के साथ अवैध रूप से जमीन प्राप्त की थी। यह जमीन भ्रष्टाचार के पैसों से खरीदी गई थी। तमाम आरोपों के चलते इमरान खान को जनवरी 2025 में 14 साल की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही उनकी पत्नी बुशरा को 7 साल की सजा हुई है।
अगस्त 2023 में उन्हें राज्य के तोहफे की अवैध बिक्री के मामले में 3 साल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि अधिकांश सजा एक साथ चलेगी। जिसके बाद इमरान खान को 14 साल सजा काटनी होगी।
मौजूदा समय में India Vs Pakistan War के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए, युद्ध की संभावना और इमरान खान पर जेल में ड्रोन हमले की आशंका जताते हुए उन्हें पैरोल पर रिहा करने की गुहार लगाई गई है। जिस पर फैसला होना बाकी है।
इमरान खान के परिवार में कौन कौन है
- इमरान खान के पिता का नाम इकरामुल्लाह खान नियाज़ी है. जो एक सिविल इंजीनियर थे. जबकि उनकी माता का नाम शौकत खानम है. जो एक हाउसवाइफ है. इमरान के चार बहिनें है. जिनका नाम रुबिना, अलीमा, उजमा और रानी खानम है.
- इमरान ने तीन बार शादी की है. उनकी पहली पत्नी का नाम जेमिमा गोल्डस्मिथ है. जिसके साथ 1995 में शादी हुई थी. मगर 2004 में तलाक हो गया. इमरान और जेमिमा गोल्डस्मिथ से दो बेटें सुलेमान ईसा (1996) और कासिम (1999) है.
- पहली बीवी से तलाक के बाद इमरान ने रेहम खान से साल 2015 में विवाह किया। यह विवाह केवल 9 महीनें चला और तलाक हो गया. इसके बाद इमरान ने तीसरी बार बुशरा से साल 2018 में शादी की. बुशरा के पहले से पाँच बच्चे थे. उनके इमरान सौतेले पिता है.
डीस्कलमेर : इस हिंदी न्यूज़ आर्टिकल में हमनें इमरान खान की मौत (Imran Khan Death News Fact Check) की खबर के बारें में फैक्ट चेक किया है. जिससे पता चलता है की इमरान खान के मरनें की खबर पूरी तरह से झूठी है. लेख में दी गई जानकारी इंटनरेट और अन्य भरोसेमंद स्रोतों से जुटाई गई है. जिसे लिखतें समय पूरी सावधानी और निष्पक्षता रखी गई है. बावजूद इसके लेख में कोई गड़बड़ी हो जाती है, तो हमें सूचित करें। हम जाँच कर संशोधन करने की ज़िम्मेदारी लेते हैं.