HouseFull 5 Movie : हाउसफुल 5 कर देगी हँसा-हँसाकर लोटपोट, जानिए क्या है फिल्म का मैन प्लाट

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर कॉमेडी ड्रामा फ्रेंचाइजी हाउसफुल की पांचवी किस्त हाउसफुल 5 (Housefull 5 Movie) का टीजर जारी कर दिया गया है। फिल्म का टीजर काफी जबरदस्त है। जिसमें एक-एक कर फिल्म के सभी 18 मुख्य कलाकारों की झलक दिखाई गई है। फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी के साथ साथ मर्डर भी होने वाला है। जिससे दर्शकों को मनोरंजन का डबल डोज मिलेगा। फिल्म के टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट सभी पर्दा उठ गया है। चलिए जानते हैं हाउसफुल 5 फिल्म (Housefull 5 Movie) कब रिलीज होगी? और साथ ही साथ फिल्म से जुड़ी ताजा जानकारी जानेंगे।

HouseFull 5 Movie Release date
Image : HouseFull 5 Movie Release date | Credit : Munafabazaar.in

Housefull 5 Teaser Out

हाउसफुल फ्रेंचाइजी को 15 साल पूरे होने के मौके पर हाउसफुल 5 का जारी किया गया है। जो काफी दमदार लग रहा है। हाउसफुल 5 को लेकर काफी उम्मीदें लगाई जा रही है। इस साल रिलीज हुई ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करना पड़ा है और फ्लॉप साबित हुई है। ऐसे हालात में यह ब्लॉकबस्टर कॉमेडी ड्रामा फिल्म बॉलीवुड के सूखे को खत्म करने का काम कर सकती है।

Housefull 5 Teaser Review

टीजर की शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज में हुई है। फिल्म के सभी किरदार एक क्रूज शिप में है। जिनमें जबरदस्त मौज-मस्ती धमाल और कॉमेडी चल रही है। जैसे-जैसे टीजर आगे बढ़ता है। वैसे-वैसे फिल्म अपनी कॉमेडी ड्रामा थीम से हटकर मर्डर-कॉमेडी ड्रामा में बदल जाती है। शिप में किसी को जान से मार दिया जाता है। जहां से कहानी एक नया मोड़ पकड़ती है। पूरे टीजर में शुरू से आखरी तक “लाल परी” टाइटल गाना बजता रहता है। टीजर को देखकर यह तो समझ आ गया है कि यह फिल्म अपनी मूल थीम कॉमेडी ड्रामा को बरकरार रखते हुए तैयार की जा रही है। मगर इस बार इसमें सिर्फ कॉमेडी और ड्रामा ही नहीं बल्कि सस्पेंस और कई रोमांचक नए एंगल भी देखने को मिलेंगे। जिसे देखने के लिए दर्शकों का उत्साह चरम पर है। हर कोई फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहा है।

HouseFull 5 Movie Cast and Crew

हाउसफुल 5 फिल्म का डायरेक्शन तरुण मनसुखानी द्वारा किया गया है. जो फिल्म के लेखक भी है. जबकि साजिद नाडियाडवाला फिल्म के प्रोडूसर है. जो हमेशा ही कॉमेडी-ड्रामा फिल्में बनाने के लिए जाने जाते है. यह एक मल्टीस्टार फिल्म है. जिसमें अक्षय कुमार रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलिन फर्नांडीस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, फरदीन खान, चित्रांगदा सिंह, श्रेयस तलपडे, डीनो मौर्या, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, सौंदर्य शर्मा, जैकी श्रॉफ, रजत, संजय दत्त और नाना पाटेकर सहित कुल 18 से ज्यादा दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में होंगे।

HouseFull 5 Movie Release date

फिल्म के टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट से पर्दा उठा दिया है. दर्शकों को फिल्म देखने के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। टीजर के आखिर में दिखाया गया है की यह फिल्म 6 June 2025 को थियेर्स में रिलीज़ की जाएगी। इसके बाद फिल्म को OTT पर भी रिलीज़ किया जायेगा। फिल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा के बाद से ही दर्शकों में फिल्म देखने की उत्साह सातवें आसमान पर है. अब यह देखना काफी है की क्या यह फिल्म थियेटर्स में कैसा प्रदर्शन करेगी।

Housefull 5 Movie Budget

जैसा की हाउसफुल 5 फिल्म में लगभग 18 से ज्यादा बड़े कलाकार अभिनय करने वाले हैं। जिसके चलते फिल्म का बजट भी काफी ज्यादा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाउसफुल 5 फिल्म का बजट लगभग 375 से 400 करोड़ के बीच है। जो हिंदी सिनेमा में आमतौर पर बनाई जाने वाली किसी भी दूसरी फिल्म के बजट से लगभग डेढ़-दो गुना ज्यादा है। फिल्म मेकर्स ने फिल्म को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया है, न की फिल्म के बजट पर। 

Housefull Franchise की शुरुआत 

हाउसफुल फ्रेंचाइज़ की शुरुआत साल 2010 में हुई थी, जब पहली फिल्म Housefull रिलीज़ हुई थी। इसके बाद Housefull 2 (2012), Housefull 3 (2016) और Housefull 4 (2019) आईं। इस सीरीज़ की खास बात है इसका मस्तमौला कॉमेडी अंदाज़, बड़े सितारों की मौजूदगी और मज़ेदार उलझनों वाली कहानी।

दर्शकों को सबसे ज्यादा हाउसफुल फ्रेंचाइज़ की टाइमिंग कॉमेडी, अजीबो-गरीब सिचुएशंस और फुल एंटरटेनमेंट वाला कंटेंट पसंद आया। हर फिल्म में नया ट्विस्ट, पुराने जमाने जैसी फूहड़ मगर मासूम कॉमेडी और बड़े बजट का प्रोडक्शन देखने को मिला। अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग, रितेश देशमुख का सटल ह्यूमर और साथ में दमदार सपोर्टिंग कास्ट ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया।

निष्कर्ष : इस हिंदी न्यूज़ आर्टिकल में बॉलीवुड की आगामी फिल्म हाउसफुल 5 को लेकर विस्तार से जानकारी दी है. जिसमें फिल्म की कास्ट, स्टोरी, टीज़र रिव्यु और बजट को विशेष रूप से कवर किया है. फिल्म को लेकर काफी उम्मदें लगाई जा रही है. जो 16 जून को रिलीज़ की जाएगी। लेख में दी गई सम्पूर्ण जानकारी न्यूज़ पोर्टल्स से एकत्रित की गई है, जिसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो हमें सूचित करें।

Leave a Comment