Honor GT Pro Smartphone चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल के दमदार कैमरे और 7200mAh क्षमता की बड़ी बैटरी के साथ तैयार किया गया है। जिसमें 90W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा। मोबाइल की कीमत 3699 युआन यानी ₹43000 रखी गई है। जिसमें दमदार प्रोसेसर और कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। चलिए Honor GT Pro Smartphone के बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं।
Honor GT Pro Smartphone Launched

Honor मोबाइल कंपनी ने अपना एक और नया दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन फोन Honor GT Pro अधिकारिक रूप से लांच कर दिया है यह मोबाइल फिलहाल केवल चीन के मोबाइल बाजार में लॉन्च हुआ है। जो धीरे-धीरे भारत सहित दूसरे देशों में भी पेश किया जाएगा। मोबाइल का दमदार प्रोसेसर और आकर्षक डिजाइन इसे अपने सेगमेंट में खास जगह दिलाएगा। चलिए Honor GT Pro Smartphone Price और फीचर्स के बारे में एक-एक कर के विस्तार से जानकारी लेते हैं।
डिजाइन कैसा है
Honor का यह नया स्मार्टफोन डिज़ाइन के मामले में वाकई काफ़ी प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक लगता है। इसके रियर कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो यह स्क्वायर शेप में चार कैमरों के साथ आता है, जो उसे एक पॉवरफुल लुक देता है। कैमरा के चारों ओर दिया गया GT बैज इसे परफॉर्मेंस और स्पीड का संकेत देता है, जो गेमिंग लवर्स को खासा पसंद आएगा। फ्रंट साइड में आपको एक बड़ा, बेज़ल-लेस डिस्प्ले देखने को मिलता है जिसमें टॉप सेंटर पर पंच-होल कैमरा दिया गया है।

फोन का बैक ग्लॉसी और क्लीन फिनिश में है, जो गोल्ड, वाइट और ब्लैक जैसे तीन शानदार कलर ऑप्शंस में आता है। इसकी स्लीक बॉडी और मेटल फ्रेम इसे हाथ में पकड़ने पर न सिर्फ प्रीमियम फील देता है, बल्कि एक स्टाइल स्टेटमेंट भी बनाता है। कुल मिलाकर, यह फोन उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों को साथ लेकर चलना चाहते हैं।
Honor GT Pro Smartphone Features and Specifications
हॉनर को कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ तैयार किया है। जिसमें स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिलेगा। यह मोबाइल एंड्रॉयड 15 बेस्ड है। जो भारी-भरकम टास्क को भी आसानी से स्मूथली प्रोसेस करने की क्षमता रखता है। यह मोबाइल विशेष रूप से कंटेंट क्रिएटर्स, गेमिंग लवर्स और फटॉग्रफर्स के बीच खास लोकप्रिय होगा।
हॉनर जीटी प्रो स्मार्टफोन डिस्प्ले
मोबाइल में 6.78-इंच 1.5K फ्लैट OLED डिस्प्ले लगाई गई है. जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 2,700Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है. मोबाइल में आई प्रोटेक्शन तकनीक भी इस्तेमाल की गई है. जो ग्राहकों को लम्बे समय तक मोबाइल इस्तेमाल करने के दौरान भी आँखों की सुरक्षा देती है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें कुनलुन जैसा ग्लास लगाया गया है.
Honor GT Pro Smartphone Camera
मोबाइल की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो यह मोबाइल कैमरा क्वालिटी के मामले में ग्राहकों का दिल जीत लेगा। इसमें f/1.95 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल वाइड-एंगल 1/1.56-इंच प्राइमरी सेंसर दिया गया है. कैमरा यूनिट में f/2.0 अपर्चर सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और OIS सपोर्ट के साथ ही 3x ऑप्टिकल जूम, 50x डिजिटल जूम और f/2.4 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। जबकि सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा देखने को मिलेगा। जो अंधेरे में भी सेल्फी पिक्चर को काफी डिटेल में कैप्चर करता है।
Honor GT Pro Smartphone Battery
हॉनर जीटी प्रो स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप की बात करें तो यह मोबाइल 7200 mAh क्षमता की दमदार बैटरी से लैस है. जो 90W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है. मोबाइल को एक बार फुल चार्ज होने में केवल 30 से 40 मिनिट का समय लगता है. जिसके बाद इसे लगभग दो दिनों तक इस्तेमाल कर सकते है. मोबाइल में IP68 और IP69 रेटिंग के विकल्प मिलेंगे। जो इसे धुल और पानी से महफूज रखेंगे। मोबाइल के कलर विकल्पों में बर्निंग स्पीड गोल्ड, आइस क्रिस्टल, और फैंटम ब्लैक कलर के विकल्प मिलेंगे।
कनेक्टिविटी फीचर्स एंड सेंसर्स
मोबाइल के कनेक्टिविटी फीचर्स में इसमें Wi-Fi 7 (वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी), GPS, ब्लूटूथ, एनएफसी, यूएसबी ओटीजी, यूएसबी टाइप सी, दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी और सेंसर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास/ मैगनेटोमीटर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और एक्सेलेरोमीटर दिया गया है. मोबाइल के सिग्नल स्ट्रेंथ को बेहतर बनाने के लिए कम्पनी का सेल्फ-डेवलप्ड RF-एन्हान्स्ड चिप C1+ लगाया गया है.
Honor GT Pro Smartphone Price
मोबाइल को चार वेरियंट्स में लांच किया गया है. जिसके 12GB+256GB वेरियंट की कीमत 3,699 युआन है. जो भारत में करीब 43,000 रुपये होगी। जबकि 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 3,999 युआन (भारत में 46,700 रुपये), 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 4,299 युआन (भारत में लगभग 50 हजार रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत 4,799 युआन (करीब 56,000 रुपये) रखी गई है. कम्पनी ने मोबाइल लांच के साथ ही डिस्काउंट ऑफर भी लागू किया है. जिसके तरह सभी वेरियंट्स में 500 युआन की छूट दे रही है. जो भारतीय मुद्रा में करीब 5800 रूपये होता है.
वेरिएंट | कीमत (युआन) | कीमत (INR) |
---|---|---|
12GB + 256GB | 3,699 | ₹43,000 |
12GB + 512GB | 3,999 | ₹46,700 |
16GB + 512GB | 4,299 | ₹50,000 |
16GB + 1TB | 4,799 | ₹56,000 |
निष्कर्ष : इस हिंदी न्यूज़ आर्टिकल में हमनें हालही में लांच Honor GT Pro Smartphone के बारें में विस्तार से जानकारी दी है. जिसका सोर्स डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है. अगर इसमें किसी भी प्रकार का एरर पाया जाता है, तो हमें सूचित करें। अथवा honor की ऑफिसियल साइट पर विजिट करें।