Singapore Covid 19 Cases : फिर लौट आया कोरोना, सिंगापुर सहित एशिया के कई देशों में मिले कोरोना पॉजिटिव, मची हड़कंप!

Singapore Covid 19 Cases: कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है। हांगकांग और सिंगापुर में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसके चलते देश-दुनिया में हड़कंप मची हुई है. हांगकांग में कोरोना पॉजिटिव के मामले और मौतें पिछले 1 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है। कोविड के बढ़ते केस देखकर लोगों में एक बार फिर दहशत का माहौल है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है क्या कोविड-19 फिर से लौट आएगा और अगर कोरोना वापस लौट आता है तो इसका सामना करने के लिए क्या व्यवस्था है… चलिए इस पर विस्तार से जानकारी लेते हैं।

Singapore Covid 19 Cases News
image : Singapore Covid 19 Cases | Credit : Munafabazaar.in

सिंगापुर और हांनकांग में कोरोना के मामलें बढ़ें

हांनकांग में लगातार कोरोना वायरस से लोगों की मौतों का सिलसिला जारी है। जो समय के साथ तेजी से बढ़ रहा है। 3 मई को वीकेंड के दिन हांगकांग में कोरोना वायरस के कारण 31 मौतें हुई है। मौतों का यह आंकड़ा इस बात की ओर संकेत करता है कि 70 लाख आबादी वाला यह शहर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुका है। लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है और लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।

हालांकि राहत की बात यह भी है की कोरोना पिछले दो सालों में अपने चरम पर नहीं पहुंचा है। कारोना पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा चुका है। हांनकांग के फेमस पॉप स्टार ईसन चान भी कोरोना की चपेट में आ गए है. जिसके चलते उन्होंने अपना ताइवान काऊशुंग में कॉन्सर्ट रद्द कर दिया है, और उनका उपचार चल रहा है.

Singapore Covid 19 Cases

सिंगापुर में भी कोरोना वायरस के चलते अलर्ट जारी कर दिया गया है। मई 2025 में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना के चपेट में आए लोगों का आंकड़ा जारी किया गया है। नए आंकड़ों को मुताबिक इस हफ्ते कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में 28% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस हफ्ते सिंगापुर में 14,200 के करीब नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में भी करीब 30% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हेल्थ मिनिस्टर की ओर से कहा गया है कि कोरोना के जो नए केस सामने आ रहे हैं। वह कोरोना के नए वेरिएंट के चलते फैल रहे हैं। वह ज्यादा संक्रामक है या फिर ज्यादा की बीमारी फैलने का कारण भी बन सकते हैं।

एशिया के इन देशों में अलर्ट 

हांनकांग और सिंगापुर के अलावा भी एशिया के कई देश और शहर हैं। जहां कोरोना के मरीज लगातार मिल रहे हैं। चाइनीस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक चीन में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा है। पिछले साल भी गर्मियों की शुरुआत में चीन में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी देखी गई थी। इस बार भी चीन में गर्मियों के साथ ही मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।  

आमतौर पर कोरोना का प्रभाव सर्दियों के दौरान सांस संबंधित बीमारियों/वायरस के चलते ज्यादा बढ़ता है। मगर इस बार गर्मियों के शुरुआत में भी करोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिससे लोगों में डर का माहौल है।

थाईलैंड में भी अप्रैल के बाद लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दो गुना तेजी देखी गई है। दरअसल अप्रैल में सोंगक्रोन फेस्टिवल मनाया गया था। जिसमें लोगों की काफी ज्यादा भीड़ इकट्ठा हुई थी। जिसके चलते थाईलैंड में कोरोना तेजी से फेल गया।

क्या भारत में भी लौट आया कोरोना

हालांकि एशिया के कई देशों में लगातार कोरोना के नए-नए मरीज मिले रहे हैं। मगर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक भारत में कोरोना के नए मामलें मिलना बंद हो गए हैं और भारत में कोरोना की नई लहर को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। सीधे रूप से कहा जा सकता है कि फिलहाल भारत कोरोना की नई लहर से सुरक्षित है।

कोविड-19 से हुई थी 70 लाख लोगों की मौत 

कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को उथर-पुथल कर दिया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी ने लगभग 7 मिलियन (70 लाख) लोगों को मौत के मुंह में पहुंचा दिया था। जबकि यह आंकड़ा वास्तविक रूप से करीब 20 मिलियन से भी अधिक होने का अनुमान जताया जा रहा है।

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें संयुक्त राज्य अमेरिका में हुई थी। जो करीब 1.2 मिलियन बताई जाती है। इसके बाद ब्राजील में 7 लाख 11 हजार मौतें हुई थी। तीसरे नंबर पर भारत का नाम आता है, जहां लगभग 5,33,000 लोगों ने अपनी जान गवा दी। इसके बाद चौथे नंबर पर रूस आता है। जहां 4.2 लाख और पांचवें नंबर पर मेक्सिको, जहां 3,34,000 लोग मरें थे।

निष्कर्ष: इस हिंदी न्यूज आर्टिकल में हमने कोरोना वायरस से जुड़ी खबर दी है। जिसका सोर्स इंटरनेट है। लेख में दी गई किसी भी तरह की जानकारी में कोई त्रुटि पाई जाती है तो हमें सूचित करें। हम उसकी जांच कर संशोधन की जिम्मेदारी लेते हैं। स्वास्थ्य संबंधित किसी भी तरह की समस्या हो तो डॉक्टर की सलाह ले।

Leave a Comment