भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के आगे बेअसर हुई दुश्मन की मिसालें, हवा में ही कर दिया खात्मा, पढ़ें भारत-पाकिस्तान की ताज़ा अपडेट

8 और 9 मई की रात पाकिस्तान ने जैसलमेर जोधपुर और बीकानेर के सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दाग दी। पाकिस्तान के इस कायराना हमलें को भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम सुदर्शन चक्र ने पूरी सटीकता के साथ जवाब दिया है। S 400 ने पाकिस्तान की मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। इसके साथ ही पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम HQ9 को भी तबाह कर दिया गया है। यह पहली बार है, जब युद्ध स्तर पर S400 सुदर्शन चक्र का इस्तेमाल किया गया हो. चलिए जानते हैं भारत का सबसे मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम एस 400 क्या है और इसके अलावा कौन-कौन से डिफेंस सिस्टम मौजूद है।

S-400 Air Defense System Kaise Kam Karta Hai | S-400 एयर डिफेंस सिस्टम
image : भारत का S-400 एयर डिफेंस सिस्टम | Credit : Munafabazaar.in

भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने रच दिया इतिहास

6 और 7 मई की रात भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक की थी। जिसमें पाकिस्तान के 9 आतंकी अड्डों को खत्म कर दिया गया था। इसके बाद 8-9 मई 2025 की रात भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालात उस समय बेहद तनावपूर्ण हो गए। जब पाकिस्तान की ओर से राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले किए गए। पाक की इस कायराना कार्रवाई का भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने मुंहतोड़ जवाब दिया और देश को एक बड़ी तबाही से बचा लिया। 

S-400 एयर डिफेंस सिस्टम सुदर्शन चक्र क्या है ?

एस 400 ट्रायंफ, जिसे भारतीय सेना में “सुदर्शन चक्र” के नाम से जाना जाता है। यह रूस द्वारा तैयार किया गया था। जो दुनिया के सबसे बेहतरीन और शक्तिशाली एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम के तौर पर जाना जाता है। भारत ने साल 2018 में रूस से करीब 39,000 करोड़ रुपए का समझौता किया था। जिसके तहत भारत को कुल पांच सुदर्शन चक्र मिलने थे। जिसकी पहली यूनिट दिसंबर 2021 में मिली थी। 

S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत है कि यह एक बहु स्तरीय सुरक्षा प्रणाली उपलब्ध कराता है। जो एक साथ 36 टारगेट्स को ट्रैक कर हवा में ही मार गिराने में सक्षम है। यह लगभग 600 किलोमीटर की दूरी तक अपने टारगेट को हिट कर सकता है। जिसमें दुश्मन के लड़ाकू विमान, ड्रोन, क्रूज मिसाइल और यहां तक की बैलिस्टिक मिसाइलों को भी हवा में ही डिटेक्ट कर खत्म करने की क्षमता रखता है। 

S-400 Air Defense System Kaise Kam Karta Hai 

S-400 एयर डिफेंस सिस्टम सुदर्शन चक्र 4 अलग-अलग रेंज की मिसाइल और तीन तरह के रडार सिस्टम से लैस है। यह रडार सिस्टम पहले दुश्मन को पकड़ते हैं, फिर ट्रैक करते हैं और फिर मिसाइल दागकर उसे हवा में ही खत्म कर देते हैं। जहां पर भी यह सिस्टम लगाया जाता है। वह पूरा एरिया नो फ्लाइंग जोन घोषित किया जाता है। आसान भाषा में समझे तो S400 सुरक्षा प्रणाली पूरी तरह से अभेद्य है। इसकी यह क्षमता देखते हुए इसे सुदर्शन चक्र नाम दिया गया है।

6 तरह की मिसाइलों का भारत के पास जवाब

भारत ने इस हमले में अपनी पूरी ताकत नहीं दिखाई। लेकिन अखबारों की रिपोर्ट के अनुसार भारत के पास 6 तरह की ऐसी मिसाइलें हैं, जो किसी भी दुश्मन को भारी पड़ सकती हैं:

  1. सतह से सतह मिसाइल (Surface-to-Surface) – जैसे अग्नि, पृथ्वी, जो दुश्मन की ठिकानों पर सीधा प्रहार करती हैं।
  2. सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (SAM) – जैसे आकाश, जो दुश्मन के विमान और ड्रोन को हवा में ही खत्म करती हैं।
  3. एंटी टैंक मिसाइल – जैसे नाग, जो दुश्मन के टैंकों को जमीनी स्तर पर निशाना बनाती हैं।
  4. टैक्टिकल मिसाइल – छोटी दूरी की लेकिन सटीक मार करने वाली मिसाइलें।
  5. क्रूज मिसाइल – जैसे ब्रह्मोस, जो लो-हाइट पर उड़कर टारगेट तक पहुंचती हैं।
  6. एंटी-रेडिएशन मिसाइल – जो दुश्मन के रडार सिस्टम को निशाना बनाती हैं।

पाकिस्तान ने भारत पर 30 मिसाइलें दागी थी 

पाकिस्तान ने देर रात भारत पर करीब 30 मिसाइल छोड़ी थी। जिनका लक्ष्य जैसलमेर बीकानेर और जोधपुर के सैन्य ठिकाने थे। इनको अपने लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। अन्यथा भारत को बड़ा जान माल का नुकसान हो सकता था। रात को अचानक से युद्ध अलर्ट सायरन बजने लगा। जिससे लोगों में डर का माहौल छा गया। हमले के बाद बाड़मेर बीकानेर जैसलमेर और सीमावर्ती जिलों में तुरंत ऑल ब्लैक आउट कर दिया गया। ताकि दुश्मन की मिसाइल शहर और गांव को सीधे निशाना ने बना सके। सेना और प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है। फिलहाल किसी भी नागरिक के हताहत होने की खबर नहीं है।

पाकिस्तान पर भी ड्रोन हमला

रात पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले की जवाबी कार्यवाही में भारत ने पाकिस्तान पर करीब 25 ड्रोन हमले किए हैं। पाकिस्तान सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी का कहना है कि कराची और लाहौर में भारतीय सेना के करीब 25 आत्मघाती ड्रोन हमले हुए हैं। यह एक विशेष प्रकार के ड्रोन होते हैं। जिन्हें सुसाइड ड्रोन कहते हैं। इनका नाम हार्पी है। जिन्हें ड्रोन और मिसाइल का मिक्सर कहा जाता है। इनकी लंबाई करीब 2.1 मीटर है। जो 500 से 1000 किलोमीटर की रेंज तक टारगेट हिट करते हैं। भारत के पास कई हार्पी है। जिन्हें इसराइल एयरोस्पेस इंडस्टरीज द्वारा तैयार किया गया है। यह ड्रोन एक समय में 15 किलो विस्फोटक ले जाने की क्षमता रखते हैं। जो एक बड़ा धमाका करने के लिए काफी है। 

बॉर्डर के नजदीक गांव को कराया जाएगा खाली

ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान लगातार सीजफायर कर रहा है और हमले की भी आशंका लगातार बनी हुई है। जिसको देखते हुए बॉर्डर से 20 किलोमीटर के दायरे के सभी गांव को खाली करवाया जाएगा और यहां की आबादी को सुरक्षित स्थान पर पनाह दी जाएगी। ताकि किसी भी तरह के हमले में इन्हें नुकसान नहीं हो।

डीस्कलमेर : इस हिंदी न्यूज़ आर्टिकल में दी गई जानकारी का सोर्स इंटरनेट और न्यूज़ मीडिया है. जिसका उद्देश्य केवल जानकारी प्रसारित करना है. लेख में दी गई जानकारी से कोई शिकायत हो तो हमें सूचित करें।

Leave a Comment