April This Week OTT Release : अप्रैल महीनें में रिलीज हो चुकी है मसालेदार फिल्मे और वेब सीरीज, यहाँ देखें सभी की लिस्ट

अप्रैल का महीना खत्म होने वाला है। जिसके आखिरी सप्ताह में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई जबरदस्त फ़िल्में और वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है। इनमें हॉलीवुड सीरीज “यू सीजन 5” से लेकर सैफ अली खान की ज्वेल थीफ द हाईएस्ट बिगिन आदि का नाम शामिल है। चलिए April This Week OTT Release के बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं। 

Best movie and web series released in April Month 2025 -  April This Week OTT Release
Image : April This Week OTT Release | Credit : Munafabazaar.in

April This Week OTT Release

April This Week OTT ReleaseOTT
l2-empuraanजिओ हॉटस्टार
Veera Dheera Sooran Part 2अमेजॉन प्राइम वीडियो
यू सीजन पार्ट 5नेटफ्लिक्स
ज्वेल थीफः द हाइस्ट बिगिननेटफ्लिक्स
लॉग आउट फिल्मZEE5

एल2 एम्पुरान (l2-empuraan OTT Release)

डायरेक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित और मोहनलाल द्वारा अभिनीत एल2 एम्पुरान फिल्म को 27 मार्च 2025 को थिएटर में रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म की कहानी और काम किसी हिंदी सिनेमा फिल्म की तरह लगता है। हालांकि यह एक रीमेक फ़िल्म थी। मगर इसे काफी नए अंदाज में तैयार किया गया था। जिसके चलते दर्शकों की रीमेक फिल्म की शिकायत पूरी तरह से दूर हो गई। फिल्म में जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस देखने को मिलेगा। जिसे 24 अप्रैल 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया है।

Veera Dheera Sooran Part 2 OTT

वीरा धीरा सुरन पार्ट 2 फिल्म काली नाम के एक किरदार के इर्द-गिर घूमती है। जो पहले एक खतरनाक गैंगस्टर था। मगर उसने अपने आप को बदलकर एक साधारण दुकान वाले के रूप में स्थापित किया। काली अब पूरी तरह से बदल चुका है और शांतिपूर्ण जीवन जीने की कोशिश में लगा है। मगर वह एक अपराध में फंस जाता है। जिसके चलते उसे एक बार फिर अंडरवर्ल्ड की काली दुनिया के दलदल में कदम रखना पड़ता है। यह फिल्म 24 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दी गई है।

यू सीजन पार्ट 5 (You Season Part 5 OTT)

यू सीजन पार्ट 5 में मेन कैरेक्टर जो गोल्डबर्ग (पेन बैडगली) जो एक सीरियल किलर है. वह न्यूयॉर्क वापस लौट आया है. सीजन 5 में उसके पुराने कई सीक्रेट्स से पर्दा उठेगा। यू वेब सीरीज के चार सीजन पहले से हिट रहे हैं। अब पांचवें सीजन को भी खूब सपोर्टिंग किया जा रहा है। यू सीजन 5 को 24 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है।

ज्वेल थीफः द हाइस्ट बिगिन

ज्वेल थीफः द हाइस्ट बिगिन में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म पूरी तरह से एक चोरी की घटना के आधार पर है। जिसमें अफ्रीकन ट्रेड डायमंड की एक हाई सिक्योरिटी म्यूजियम से चुराने की योजना बनाई जाती है। सैफ अली खान लंबे समय के बाद OTT पर वापसी की है। यह फिल्म 25 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है।

हैवोक फिल्म OTT

Havoc Movie क्रिस इवांस की मुख्य भूमिका में तैयार की गई है। जिसमें टॉम हार्डी, टिमोथी ओलीफैंट, जेसी मेई ली, और फॉरेस्ट व्हिटेकर भी नजर आने वाले हैं। एक्शन से भरपूर यह वेब सीरीज 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है। जिसमें खून, राजनीति, अंडरवर्ल्ड और सस्पेंस का जबरदस्त तड़का लगाया गया है। 

अय्यना माने सीरीज ओटीटी 

अय्यना माने एक मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज है। जो एक नव-विवाहित महिला जाजी पर आधारित है। वह जिस परिवार में शादी करके गई है। वह परिवार श्रापित है। जिसकी सभी बहुओं की रहस्यमय तरीके से मौत हो जाती है। सीरीज में सस्पेंस और भयानक डर का माहौल देखने को मिलेगा। जिसे 25 अप्रैल को ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है।

क्रेजी फिल्म ओटीटी 

क्रेजी फिल्म सोहम शाह की मुख्य भूमिका में तैयार की गई है। जो एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म अभिमन्यू सूद सोहम शाह के किरदार के इर्द गिर्द तैयार की गई है। जो पेशे से एक सर्जन है। मगर उनकी लाइफ में कई ऐसी घटनाएं  होती है। जिससे अभिमन्यू सूद का पूरा जीवन उत्तर-पुथल हो जाता है। यह फिल्म 25 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दी गई है।

मैड स्क्वायर फिल्म (Crazxy Movie)

मैड स्क्वायर एक तेलुगु कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इसके डायरेक्टर और लेखक कल्याण शंकर है फिल्म को पहले थिएटर में रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों की ओर से जबरदस्त सपोर्ट मिला। फिल्म की जबरदस्त कॉमेडी दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर देगी। यह फिल्म 25 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध करा दी गई है। जिसका घर बैठे हिंदी भाषा में भी आनंद उठा सकते हैं 

लॉग आउट फिल्म ओटीटी

लॉग आउट फिल्म में रसिका दुग्गल और बाबिल खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म डिजिटल वर्ल्ड की डार्क साइड को दिखाने का काम करती है। कैसे यह इंटरनेट हमारी जिंदगी को प्रभावित करता है और कैसे हमें बर्बाद भी कर सकता है। यही सब कुछ इस फिल्म में दिखाया जाएगा। जिसे ZEE 5 पर देख सकते है।

Leave a Comment