आखिरकार लंबे इंतजार के बाद ट्रायंप ने अपनी एक और एडवेंचर बाइक नई ट्रॉयम्फ स्क्रैम्बलर 400xc (Triumph Scrambler 400XC Bike) को औपचारिक रूप से भारतीय ऑटो बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह दमदार स्टाइलिश बाइक विशेष रूप से उन लोगों के लिए तैयार की गई है। जो एडवेंचरी के शौकीन है। बाइक में जबरदस्त फीचर्स और प्रीमियम आकर्षक डिजाइन देखने को मिलेगा। जिनके चलते यह बाइक ग्राहकों के बीच खास चर्चा में है। चलिए बाइक की कीमत फीचर्स और अन्य आवश्यक जानकारी जानते हैं।

Triumph Scrambler 400XC Bike Launched
कुछ दिनों पहले ही ट्रॉयम्फ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से इस नई आगामी बाइक की जानकारी दी थी। तब से ही इस बाइक का ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बीते रोज 13 मई को कंपनी ने यह बाइक आधिकारिक रूप से लांच कर दी है। मशहूर ब्रिटिश ब्रांड ट्रायंफ की यह बाइक एक एडवेंचर बाइक के रूप में तैयार की गई है। जो न सिर्फ सड़कों पर बल्कि वह ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर भी बेहतरीन राइडिंग का अनुभव करायेगी। इसका स्टाइलिश डिजाइन ग्राहकों के आत्मविश्वास का कारण है। चलिए Triumph Scrambler 400XC Bike के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं।
Triumph Scrambler 400XC Bike Design कैसा है
Triumph Scrambler 400X Bike का डिज़ाइन एकदम रफ-एंड-टफ लुक के साथ आता है, जो एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए एकदम परफेक्ट है। इसकी स्टाइलिंग में क्लासिक स्क्रैम्बलर एलिमेंट्स को मॉडर्न टच दिया गया है, जैसे ऊंची ग्राउंड क्लीयरेंस, चौड़े टायर, और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट। फ्रंट में गोल LED हेडलैंप और मस्क्युलर फ्यूल टैंक बाइक को दमदार लुक देते हैं। इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रेट्रो टच के साथ स्पोक व्हील्स भी देखने को मिलते हैं।
इसके साथ दी गई हेडलाइट गार्ड, इंजन बैश प्लेट और लंबा सस्पेंशन इसे ऑफ-रोडिंग के लिए बेहतरीन विकल्प बनाते हैं। कम्पनी ने यह बाइक 3 कलर विकल्प वैनिला व्हाइट, रेसिंग यलो और स्टॉर्म ग्रे में लॉन्च किया है. कुल मिलाकर, Triumph Scrambler 400XC Bike का डिज़ाइन युवा राइडर्स और एडवेंचर लवर्स दोनों को आकर्षित करता है.
Triumph Scrambler 400XC Bike Features and Specifications

बाइक फीचर्स और प्रदर्शन के मामलें में काफी दमदार रहने वाली है. इसमें 400cc TR-सीरीज इंजन लगाया गया है. जो 8 हज़ार rpm पर 40PS की शक्ति और 6,500 rpm पर 37.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक में टॉर्क-असिस्ट क्लच, LED लाइट्स, कीज विद इम्मोबिलाइजर, USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, ऑफ-रोड ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर्स, ट्यूबलेस टायर्स, 19-17- इंच के क्रॉस-स्पोक वील्स, फ्रंट फेंडर,और राइड-बाय-वायर थ्रॉटल जैसे सभी जरूरी फीचर्स दिए गए है. जबकि बाइक के आगे के हिस्से में USD फोर्क और 150mm रियर मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है.
20 से ज्यादा एक्सेसरीज
कम्पनी ने राइडर्स की पर्सनल चॉइस को देखतें हुए इसमें 20 से ज्यादा एक्स्ट्रा एक्सेसरीज भी दी है. जिनमें कैरी रैक, हेडलाइट ग्रिल और ऑफ-रोड फुटपेग्स आदि शामिल है. जिनके इस्तेमाल से राइडर अपनी जरूरत और शोक के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं.
टॉप स्पीड और माइलेज कितना है
यह नई एडवेंचर बाइक काफी तेज रफ़्तार के साथ राइड का अनुभव कराने वाली है. इसकी टॉप स्पीड करीब 160 से 170 किलोमीटर प्रति घंटा तक बताई जा रही है. जो एक एडवेंचर बाइक लिए काफी बेहतर मानी जाती है. जबकि बाइक के माइलेज की बात करें तो यह बाइक लगभग 27 किलोमीटर प्रति लीटर का औसत माइलेज देगी। जो इस सेगमेंट की दूसरी बाइक्स के लिए लगभग बराबर है. बाइक में 13 लीटर क्षमता की पेट्रोल टंकी लगाई गई है। जिससे लम्बे सफर के दौरान भी बार बार फ्यूल डलवाने की झंझट नहीं होगी और राइडर निश्चिंत होकर सफर का आनंद उठा ले सकते हैं.
कितनी है Triumph Scrambler 400XC Bike Price
बाइक की कीमत की बात करें तो यह बाइक अपने स्टैंडर्ड वेरिएंट से लगभग 28,000 रुपए ज्यादा महंगी लॉन्च हुई है। बाइक को इंडियन ऑटो बाजार में ₹2,94,147 एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। जो बाजार में कदम रखते ही रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 और येज़दी स्क्रैम्बलर से मुकाबला करेगी। कंपनी बाइक पर वारंटी भी ऑफर की है। ग्राहक 5 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 1 साल तक रोड साइड असिस्टेंट सपोर्ट का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही साथ एक्सटेंडेड वारंटी और AMC प्लान का भी विकल्प दिया जा रहा है।
किनको खरीदना चाहिए
जो लोग एडवेंचर भरें सफर के शौकीन है और एक दमदार स्टाइलिश डिजाइन में एडवेंचर बाइक खरीदना चाहते हैं तो उनके लिए यह बाइक एक शानदार विकल्प है। हालांकि बाइक की रनिंग कॉस्ट थोड़ी ज्यादा लग सकती है। मगर बाइक के प्रदर्शन और फीचर्स को देखते हुए यह अपने सेगमेंट की एक शानदार बाइक है।
डिस्क्लेमर: इस हिंदी न्यूज़ आर्टिकल में हाल ही में लांच हुई एडवेंचर Triumph Scrambler 400XC Bike के बारे में कंपलीट इनफॉरमेशन दी है। जिसका उद्देश्य केवल जानकारी प्रसारित करना है लेख में दी गई जानकारी से किसी प्रकार की शिकायत हो या इसमें कोई त्रुटि पाई जाती है तो हमें सूचित करें।
FAQ-
1. Triumph Scrambler 400XC की कीमत क्या है?
Ans. इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹2,94,147 है।
2. इस बाइक में कौन-सा इंजन है?
Ans. इसमें 400cc का TR-सीरीज इंजन दिया गया है।
3. Scrambler 400XC का माइलेज कितना है?
Ans. यह बाइक लगभग 27 किमी/लीटर का माइलेज देती है।
4. इसमें कितने कलर ऑप्शन मिलते हैं?
Ans. यह बाइक 3 कलर—व्हाइट, यलो और ग्रे में आती है।