CBSE Board Result 2025 : कल हो सकता है 42 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म, पढ़ें ताज़ा अपडेट्स

करीब 42 लाख स्टूडेंट्स CBSE Board Result 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब तक सीबीएसई की ओर से रिजल्ट जारी करने की डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. मगर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CBSE Class 10th 12th Result 2025 जल्द ही जारी किया जा सकता है. चलिए CBSE Board Result 2025 के बारें डिटेल्स में जानकारी लेते हैं.

CBSE Board Result 2025
Image : CBSE Board Result 2025 | Credit : Munafabazaar.in

CBSE Board Result 2025

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने का लगभग 42 लाख छात्र इंतजार कर रहे हैं। 12वीं कक्षा के कुल 24.12 लाख स्टूडेंट है। जिनमें से केवल 17.88 लाख छात्र-छात्राओं ने ही परीक्षा दी थी। 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक कराया गया था। जबकि दसवीं कक्षा की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या 24.12 लाख के करीब है। जिनकी परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक आयोजित करवाई गई थी। इस बार दसवीं कक्षा के परीक्षार्थियों की संख्या 2024 के मुकाबले ज्यादा है। 2024 में सीबीएसई मैट्रिक्स में कुल 22.4 लाख छात्रों ने फॉर्म भरें थे।

CBSE Board Result 2025 का रिजल्ट कब आएगा

सीबीएसई की ओर से फिलहाल सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। मगर छात्र-छात्राओं को अपना डिजिलॉकर अकाउंट बनाने का आदेश कर दिया गया है। परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के साथ-साथ उमंग एप और डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा। जहां से छात्र सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। 

CBSE के पिछले साल के ट्रैक रिकार्ड को देख तो 12वीं कक्षा का परिणाम 13 मई को जारी कर दिया गया था। जबकि दसवीं कक्षा का परिणाम एक दिन पहले 12 मई को घोषित हुआ था। इसके मुताबिक देखे तो सीबीएसई रिजल्ट 2025 कल 13 मई 2025 को जारी किया जा सकता है। इसकी प्रभल संभावना है। जिसकी जानकारी एक्स अकाउंट के जरिए दी जाएगी।

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 कैसे निकालें 

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए छात्रों के पास कई विकल्प होंगे। जिनमें डिजिलॉकर, आधिकारिक वेबसाइट, उमंग एप और मैसेजिंग एप (एसएमएस) के जरिए भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। अपना परिणाम चेक करने के लिए छात्रों को अपना स्कूल नंबर, रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, जन्मतिथि और अपना नाम आदि की जरूरत होगी। अलग-अलग माध्यमों से अपना परिणाम चेक करने का प्रोसेस नीचे बताया गया है।

डिजिलॉकर से सीबीएसई रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें 

सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2025 जारी होने के बाद छात्र अपना परिणाम डिजिलॉकर ऐप के माध्यम से चेक कर सकते हैं। जिसके लिए सबसे पहले डिजिलॉकर एप डाउनलोड कर उसमें अपने आधार कार्ड नंबर के साथ अकाउंट बनाएं। अब  “परिणाम चेक करने के लिंक” पर जाकर अपना रोल नंबर, कक्षा, स्कूल कोड और 6 अंकों का पिन जो स्कूल द्वारा प्रदान किया जाता है।  वह दर्ज करके आगे बढ़े। सत्यापन करने के लिए आपके आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। OTP दर्ज कर दे। इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर शो हो जाएगा।

SMS भेजकर CBSE Board Result 2025 कैसे निकालें

परिणाम जारी होने के बाद सभी छात्र एक साथ वेबसाइट पर विजिट करते हैं. भारी ट्रैफिक के चलते वेबसाइट क्रैश कर जाती है. ऐसे हालात में छात्रों को घबराने की आवश्यकता नहीं है. वह एसएमएस के माध्यम से भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. जिसके लिए निचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं।
  • एक नया मैसेज टाइप करें।
  • फॉर्मेट में लिखें:
  • CBSE10 (या CBSE12) <स्पेस> रोल नंबर
  • उदाहरण: CBSE10 1234567
  • इसे भेजें इस नंबर पर: 7738299899
  • कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल पर आपका रिजल्ट SMS के जरिए आ जाएगा।

उमंग ऐप से अपना रिजल्ट कैसे देखें

उमंग एप से भी सीबीएसई बोर्ड के लिए 10वीं और 12वीं के छात्र अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। यह सबसे आसान और सरकारी तरीका है। उमंग ऐप भारत सरकार द्वारा तैयार किया गया है। जो रिजल्ट के दौरान छात्रों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराता है।

  1. UMANG ऐप डाउनलोड करें
  2. ऐप ओपन करें और रजिस्टर करें
  3. पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं तो मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें।
  4. Search बॉक्स में “CBSE” टाइप करें
  5. ऐप के होमपेज पर ऊपर दिए गए सर्च बार में “CBSE” लिखें।
  6. CBSE Results 2025 पर क्लिक करें
  7. आपको CBSE Results का विकल्प दिखेगा। उस पर टैप करें।
  8. अपना विवरण भरें- रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर या एडमिट कार्ड ID (अगर मांगा जाए)
  9. सबमिट करें और रिजल्ट देखें
  10. जानकारी भरने के बाद सबमिट करें। कुछ ही सेकंड में आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा।

निष्कर्ष : इस हिंदी न्यूज़ आर्टिकल में हमनें सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2025 के बारें में विस्तार से जानकारी दी है. जिसका सोर्स इंटरनेट है. लेख में दी गई जानकारी में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो हमें सूचित करें।

Leave a Comment