Operation Sindoor film Poster देख भड़क उठे लोग, हो गया बवाल, जानिए कब हो ऑपरेशन सिन्दूर फिल्म रिलीज़

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात बने हुए हैं। इसी बीच फिल्म निर्माता निक्की भगनानी ने ऑपरेशन सिंदूर फिल्म (Operation Sindoor Film) की घोषणा कर दी है। फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है। मगर दर्शकों ने जैसे ही फिल्म का पोस्टर देखा तो भड़क उठे। लोगों ने इसे केवल पैसा कमाने का जरिया बताकर मेकर्स को ट्रॉल करना शुरू किया। इसके बाद में फिल्म निर्माताओं को पोस्टर डिलीट करना पड़ा और दर्शकों से माफी भी मांगनी पड़ी। चलिए ऑपरेशन सिंदूर फिल्म से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानते हैं।

Operation Sindoor Film Poster
Image : Operation Sindoor Film | Credit : Munafabazaar.in

ऑपरेशन सिंदूर फिल्म | Operation Sindoor Film Poster

ऑपरेशन सिंदूर फिल्म का पोस्टर निक्की विक्की भगनानी फिल्म्स और कंटेंट इंजीनियर ने मिलकर तैयार किया है। फिल्म का पोस्टर पूरी तरह से एआई द्वारा तैयार किया गया है। जिसके शुरुआत में लिखा है “भारत माता की जय ऑपरेशन सिंदूर।” इसके बाद नीचे एक महिला आर्मी ऑफिसर हाथ में बंदूक लिए खड़ी है। जो अपने माथे पर सिंदूर लगा रही है। पोस्टर का पूरा दृश्य युद्ध का है। जिसमें बैकग्राउंड में बम धमाके हो रहे हैं और लड़ाकू टैंक खड़े हैं।

ऑपरेशन सिंदूर फिल्म के पोस्टर पर भड़के फैन्स 

Operation Sindoor Film Poster
Image : Operation Sindoor Film Poster | Credit : Social Media

Operation Sindoor Film Poster को देखते ही दर्शकों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की है। एक यूजर कहता है कि “शर्म करो यार युद्ध छिड़ा हुआ है और तुम्हें फिल्म की इतनी जल्दी हो रही है” वहीं दूसरा यूजर बड़े पते की बात करता है “वैसे कोई एक्टर भारत-पाकिस्तान विवाद को लेकर बात तक नहीं कर रहा। लेकिन अपना फायदा पूरा करने के लिए फिल्म बनाने निकल पड़े हैं” जबकि एक अन्य यूजर कहता है कि “अपने आप को और अपने देश को शर्मिंदा करना बंद करो।”

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कसा तंज

शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ऑपरेशन सिंदूर फिल्म के ट्रेडमार्क को लेकर प्रोडक्शन हाउसेस की कड़ी आलोचना की है। वह कहती है कि बॉलीवुड फिल्म निर्माता और प्रोडक्शन हाउसेस ऑपरेशन सिंदूर फिल्म के ट्रेडमार्क के लिए भगदड़ मचा रहे हैं। प्रियंका चतुर्वेदी ने जॉन अब्राहम प्रोडक्शन हाउस और आदित्य धर का प्रोडक्शन हाउस का नाम भी लिया है। प्रियंका चतुर्वेदी “बेशर्म गिद्ध” लिखते हुए कैप्शन को पूरा करती है।

निक्की भगनानी ने मांगी माफी

सोशल मीडिया पर Operation Sindoor Film के विरोध को देखते हुए निक्की भगनानी ने फिल्म का पोस्टर डिलीट कर दिया और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए फैंस से माफी मांगी है। वह लिखते हैं कुछ समय पहले मैंने अपने सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर फिल्म का ऐलान किया था। जो पूरी तरह से हमारी सेना और बहादुरी के कारनामों से प्रेरित एक आगामी फिल्म है। जिसका विरोध भी किया जा रहा है। मैं साफ करना चाहूंगा कि मेरे द्वारा ऐसा करने के पीछे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। अगर किसी को मेरी बातों से बुरा लगा और आहत पहुंचा हो तो मैं दिल से माफी मांगता हूं। 

निक्की भगनानी आगे लिखते हैं कि मैं फिल्मों के माध्यम से लोगों को ऐसी कहानी दिखाना चाहता हूं। जो उन्हें प्रेरित करें और हमारे देश के जज्बे और बलिदान को पर्दे पर दिखाएं। हमारे सैनिक अनुशासन, देशभक्ति और बहादुर से हमें बहुत प्रभावित करते हैं। इस फिल्म के माध्यम से मैंने देश के जवानों को सम्मान देने की एक कोशिश की है। जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर कर दिया। 

निक्की भगनानी ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना का धन्यवाद किया। वह यह भी साफ करने की कोशिश करते हैं कि इस फिल्म को बनाने के पीछे केवल नाम या पैसा कमाना नहीं है। हम देश के प्रति सम्मान और प्यार व्यक्त करने के लिए इस फिल्म की नींव रख रहे हैं। हमारी शुभकामनाएं हमेशा अपने वीर शहीदों और उनके परिवार के प्रति बनी रहेगी। जिन्होंने अपनी शहादत देखकर हमें सुरक्षित रखा है। निक्की अंतिम बार माफी मांगने के साथ अपनी बात पूरी करते हैं और समर्थन की उम्मीद जता रहे हैं।

डायरेक्टर उत्तम माहेश्वरी ने भी फैन्स से मांगी माफी

ऑपरेशन सिन्दूर फिल्म के डायरेक्टर बने उत्तम माहेश्वरी ने भी दर्शकों से सार्वजिनक रूप से माफ़ी माँगी है. वे सोशल मीडिया के माध्यम से कहते हैं की हमारी ओर से ऑपरेशन सिंदूर फिल्म की घोषणा की गई थी। जिसका लोगों ने विरोध किया है। मैं दिल से माफी चाहता हूं। हमारा उद्देश्य किसी की भावना को ठेस पहुंचाना बिल्कुल भी नहीं था। हम केवल जवानों के साहस शक्ति और बलिदान से प्रभावित फिल्म सबके सामने लाना चाहते थे। 

ऑपरेशन सिंदूर फिल्म स्टार कास्ट

ऑपरेशन सिंदूर फिल्म को निक्की विक्की भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। जिसका डायरेक्शन उत्तम और नितिन द्वारा किया जाएगा। बाकी फिल्म में हीरो हीरोइन और अन्य कास्ट के तौर पर कौन-कौन नजर आएगा। इसको लेकर फिलहाल कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसके लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

ऑपरेशन सिंदूर फिल्म कब रिलीज होगी 

Operation Sindoor film release date को लेकर फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। फिल्म मेकर्स ऑपरेशन सिंदूर फिल्म टाइटल के साथ फिल्म बनाने की होड़ में लगे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन ऑपरेशन सिंदूर फिल्म बनाने की दौड़ में सबसे आगे निकलेगा।

Leave a Comment