Realme GT7 Series Teaser Out : जल्द होगा 10,000 mAh बैटरी क्षमता और दमदार प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च

रियलमी जल्द ही Realme GT7 Series लॉन्च करने जा रहा है। जिसमें दो मोबाइल Realme GT7 और Realme GT7T लॉन्च होंगे। इस सीरीज की सबसे खास बात इसकी बड़ी बैटरी के साथ गेमिंग क्षमता होगी। इसमें अब तक की सबसे बड़ी बैटरी लगाई जा रही है। बावजूद इसके मोबाइल की थिकनेस मात्र 8.5mm रहने वाली है। चलिए जानते हैं Realme GT7 Series कब लांच होगी? और इसमें क्या क्या खूबियां देखने को मिल सकती।

Realme GT7 Series Price Design photo and Features
Image : Realme GT7 Series | Credit : Munafabazaar.in

Realme GT7 Series Launching

रियलमी द्वारा हाल ही में अपने सोशल मीडिया के जरिए आगामी सीरीज जीटी 7 को इंडियन मोबाइल बाजार में लॉन्च करने की घोषणा की है। जिसका टीजर भी जारी किया गया है। जिससे साफ पता चलता है कि इस सीरीज में दो नए मोबाइल लांच किए जाने वाले हैं। जो गेमिंग लवर्स से लेकर कंटेंट क्रिएटर और ऑनलाइन स्टडी के लिए शानदार विकल्प बनेंगे।

कंपनी ने टीजर जारी करते हुए इसकी एक टैगलाइन में लिखा है…  Power That Never Stop. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी ने यह मोबाइल को लंबे समय तक बैटरी बैकअप देने के लिए तैयार किया है। जो लाइनअप में विशेष रूप से गेमिंग के लिए सुर्खियां बटोरेगा।

Realme GT7 का डिज़ाइन कैसा है

हालही ही में कम्पनी द्वारा ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर Realme GT7 Smartphone का माइक्रो लैंडिंग पेज लाइव किया गया है. जहाँ से मोबाइल के डिज़ाइन की पहली झलक देखने को मिली है. यह मोबाइल काफी आकर्षक और स्लिम डिज़ाइन में तैयार किया गया है. जो एकदम प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक लगता है। इसकी बैक साइड मैट फिनिश में है। जो देखने में बहुत एलिगेंट लगती है और हाथ में पकड़ने पर स्लिप नहीं करती। कैमरा मॉड्यूल स्क्वायर शेप में है जिसमें बड़े लेंस और हल्की ग्लॉसी फिनिश दी गई है, जो इसे और भी स्टाइलिश बनाती है। किनारों पर मेटल फ्रेम दिया गया है। जिससे यह फोन मजबूत भी लगता है। इसका स्लिम प्रोफाइल और स्मूथ कर्व डिज़ाइन यूज़र्स को शानदार लुक और कम्फर्ट ग्रिप देता है। 

Realme GT7 Series Features and Specifications 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Realme GT 7 मोबाइल में MediaTek 9300 Plus चिपसेट प्रोसेसर लगाया जायेगा। जो Android 15 पर संचालित होगा। जबकि जीटी 7टी मोबाइल में Dimensity 8400 चिपसेट इस्तेमाल किया जा सकता है. जो भारी गेम्स और मल्टी टास्किंग को आसनी से हैंडल कर सकता है.

कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में वाईफाई, डिवाइस डुअल सिम, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट देखने को मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरीज के बेस मॉडल में 8GB रैम और टॉप मॉडल में 12GB रैम स्टैंडर्ड रहने वाली है. 

कंपनी के दावें के मुताबिक इस मोबाइल को पॉपुलर ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम BGMI के निर्माता Krafton के साथ Co-टेस्टिंग की गई थी. जिससे यह साबित होता है की इस मोबाइल में लगातार 6 घंटे तक 120 fps पर BGMI खेल सकते है. जो किसी भी गेमर के लिए काफी फायदेमंद होता है.

डिस्प्ले : सीरीज के दोनों ही मोबाइल्स में 6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले लगाई गई है. जो 144Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. बाकि मोबाइल की IP रेटिंग और अन्य जानकारी सामने आना बाकी है. 

कैमरा : Realme GT7 Series की कैमरा क्षमता को लेकर फ़िलहाल आधिकारिक जानकरी सामने नहीं आई है. मगर इस आगामी सीरीज में Realme GT 6 से बेहतर कैमरा क्वालिटी मिलेगी। GT 6 सीरीज में 50MP ट्रिपल कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है.

मिलेगी 10000 mAh क्षमता की बैटरी

Realme GT7 सीरीज में कम्पनी ने सबसे ज्यादा ध्यान मोबाइल की बैटरी क्षमता पर दिया है. कुछ समय पहले ही Honor ने 8000 mAh जबकि Vivo ने 7300 mAh क्षमता वाले दमदार स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। जिनके मुकाबले में रियलमी ने यह मोबाइल तैयार किया है। जिसमें अब तक की सबसे बड़ी बैटरी लगाई गई है। यह मोबाइल 10,000 mAh क्षमता के बैटरी पैक के साथ तैयार किया गया है। जिसे चार्ज करने के लिए 320 वाट का चार्ज चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। 

कितनी होगी कीमत

Realme GT7 Series के दोनों मोबाइल्स की कीमतों को लेकर फ़िलहाल कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है. मगर सीरीज का बेस मॉडल करीब 35 हज़ार रूपये से होगा। जो इसके प्रीमियम डिज़ाइन और दमदार प्रदर्शन को देखते हुए ठीक-ठाक कीमत बताई जा रही है.

निष्कर्ष : इस हिंदी न्यूज़ आर्टिकल में हमनें Realme GT 7 आगामी स्मार्टफोन के बारें में विस्तार से जानकारी दी है. जिसमें मोबाइल के डिज़ाइन, फीचर्स और अन्य संभावित जानकारी को कवर किया है. मोबाइल से जुडी सम्पूर्ण जानकारी का सोर्स इंटरनेट है. जिसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है, तो हमें सूचित करें या ऑफिसियल साइट पर पहुँचें।

Leave a Comment