Realme C75 5G Mobile : मात्र 12,999 कीमत में लॉन्च हुआ नया मोबाइल, फीचर्स जानकर खरीद लोगे तुरंत

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Realme ने हालही में भारत में अपना एक और दमदार बजट रेंज समर्टफोन Realme C75 5G Mobile Launch कर दिया है. जो अपने फीचर्स और मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन के चलते काफी चर्चा में है. मोबाइल में दमदार बैटरी और आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिलेगा। कम्पनी ने यह मोबाइल विशेष रूप से स्टूडेंट्स और भागदौड़ भरी जिंदगी जीने वाले लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया है. चलिए इसके बारें में डिटेल्स में जानकारी लेते हैं.

Realme C75 5G Mobile Features and specifications
Image : Realme C75 5G Mobile | Credit : Realme

Realme C75 5G Mobile Launched

Realme द्वारा C75 5G Mobile 4 मई 2025 को आधिकारिक रूप से लांच कर दिया गया है। जिसे काफी साधारण मगर आकर्षक डिजाइन में तैयार किया है। मोबाइल को इस तरह से तैयार किया है कि यह झटका, वाइब्रेशन, डस्ट और प्रेशर से काफी सुरक्षित रहेगा। इसे 2 मीटर की ऊंचाई से गिराने पर भी किसी भी तरह की क्षति नहीं होगी। मोबाइल की बजट रेंज और इसकी खूबियां इसे अपने सेगमेंट में खास जगह दिलायेगी।

Realme C75 5G Mobile Design कैसे है

Realme C75 5G Mobile का डिज़ाइन काफी प्रीमियम फील देता है। यह फोन स्लिम और स्टाइलिश लुक के साथ आता है, जो देखने में काफी आकर्षक लगता है। इसके बैक पैनल पर ग्लॉसी फिनिश दिया गया है, जो इसे हाई-क्लास लुक देता है और लाइट पड़ने पर अलग-अलग शेड में चमकता है। कैमरा मॉड्यूल को बड़े और स्लीक स्टाइल में प्लेस किया गया है, जो ट्रिपल कैमरा सेटअप को काफी प्रोफेशनल लुक देता है। मोबाइल तीन कलर विकल्प लिली व्हाइट, मिडनाइट लिली और ब्लॉसम पर्पल में लॉन्च किया गया है.

फोन के फ्रंट में एक पंच-होल डिस्प्ले है. जो बेजल-लेस लुक देता है, जिससे स्क्रीन बड़ी और शानदार लगती है। साइड में मौजूद पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर आसानी से पहुंच में होते हैं। फोन हल्का है और हाथ में पकड़ने में आरामदायक लगता है। कुल मिलाकर, Realme C75 5G का डिजाइन मॉडर्न यूजर्स की जरूरत और स्टाइल को ध्यान में रखकर बनाया गया है। अगर आप एक बजट स्मार्टफोन में प्रीमियम लुक ढूंढ रहे हैं, तो यह फोन आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है।

Realme C75 5G Features and Specifications 

Realme C75 5G Mobile में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है. यह मोबाइल Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6 पर चलता है. जो मल्टी टास्किंग से लेकर वीडियो एडिटिंग और गेमिंग जैसे अन्य टास्क आसानी से पूरा कर सकता है. बजट रेंज में होने के बादवजूद मोबाइल प्रॉसेसर के मामले में कहीं भी मात नहीं खायेगा।

डिस्प्ले : रियलमी का यह मोबाइल 6.67 इंच का बड़ा HD+ LCD डिस्प्ले के साथ तैयार किया गया है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. मोबाइल की बड़ी डिस्प्ले विजुअल (फोटो/वीडियो) देखते समय काफी बेहतरीन अनुभव देगी.

Realme C75 5G Mobile Camera

Realme C75 5G Camera अपने सेगमेंट के मोबाइल्स से काफी बेहतर रहने वाला है. इसमें GalaxyCore सेंसर सपोर्ट के साथ 32MP का एक मुख्य कैमरा दिया गया है. यह कैमरा स्लो मोशन, टाइम लैप्स और डुअल व्यू जैसे कई खास फीचर्स को सपोर्ट करता है, जिससे आप अलग-अलग तरह की शानदार वीडियो और फोटो ले सकते हैं। साथ ही यह कैमरा 30fps पर 1080p  रिज़ॉल्यूशन का वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. वहीं फ्रंट कैमरें की बात करें तो यह मोबाइल 8MP के सेल्फी कैमरा से लैस है. जो वीडियो मोड, फोटो मोड और पोर्ट्रेट मोड में 1080p पर वीडियो रिकॉर्डिंग और 30fps पर 720p को सपोर्ट करता है. कैमरा क्वालिटी के मामलें में बजट को देखते हुए ग्राहकों को कोई शिकायत नहीं होगी। 

Realme C75 5G Mobile Battery And Charging

Realme C75 5G स्मार्टफोन में 6000 mAh क्षमता की बड़ी बैटरी लगाई गई है. जो 45W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. साथ ही साथ मोबाइल 5W का रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. यानि इस मोबाइल से भी दूसरा डिवाइस चार्ज कर सकते हैं. मोबाइल को एक बार फुल चार्ज करने एक बाद लगभग 8 से 10 घंटे का लगतार बैकअप मिलेगा। और सामान्य इस्तेमाल में 24 से 28 घंटे बैकअप मिलेगा। दमदार बैटरी बैकअप के चलते यह मोबाइल Best Study Mobile के रूप में गिना जा रहा है.

अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स

मोबाइल के अन्य फीचर्स में इसमें सुरक्षा के लिहाजे से साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसके आलावा डुअल सिम स्लॉट, सिंगल स्पीकर, Bluetooth 5.3, 5G सपोर्ट, USB Type-C पोर्ट और Wi-Fi 802.11ac जैसी सभी आवश्यक फीचर्स देखने को मिलेंगे।

कितनी है कीमत

Realme का यह मोबाइल 2 वेरियंट्स और 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. जिसका 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मात्र 12,999 रुपये और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये में लॉन्च हुआ है. मोबाइल के फीचर्स और परफॉमेंस को देखते हुए कह सकते हैं की ये कीमतें काफी बेहतरीन है. जिससे यह मिडल क्लास ग्राहकों के लिए शानदार बजट स्मार्टफोन बनता है.

निष्कर्ष : इस हिंदी न्यूज़ आर्टिकल में हमनें हालही में लॉन्च हुए Realme C75 5G Mobile के बारें में विस्तार से जानकारी दी है. जिसमें मोबाइल के डिज़ाइन, फीचर्स और प्रदर्शन सहित कीमतों को कवर किया है. लेख का उद्देश्य केवल जानकारी प्रसारित करना है. लेख में दी गई सम्पूर्ण जानकारी इंटरनेट से सोर्स की गई है. जिसमें लिखते समय कोई एरर/मिस्टेक हुई है तो हमें सूचित करें।

Leave a Comment