दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ओडिसी की ओर से हाल ही में एक नई स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक Odysse Evoqis Lite लॉन्च की गई है। जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह बाइक भारतीय ऑटो बाजार की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक है। इस बाइक में कई कमाल के फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस मिलेगा। बाइक स्पोर्ट्स सेगमेंट में नए आयाम स्थापित करेगी। चलिए Odysse Evoqis Lite के बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं।
Odysse Evoqis Lite Launched

ओडीसी कंपनी द्वारा 28 अप्रैल 2025 को नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक Odysse Evoqis Lite लॉन्च की है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.18 लाख रुपए रखी गई है। यह कीमत इस बाइक को ऑटोमोबाइल बाजार में सबसे सस्ती स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक की पहचान भी दिलाती है। कंपनी ने बाइक को काफी आकर्षक और प्रीमियम डिजाइन में तैयार किया है। जिसमें कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे चलिए Odysse Evoqis Lite Features and Specifications के बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं.
डिज़ाइन कैसा है
Evoqis Lite Electric Sports Bike का डिज़ाइन देखने में काफी आकर्षक लगता है. जो काफी हद तक कावासाकी निंजा 300 (Kawasaki Ninja 300) बाइक से मिलता जुलता है. खासकर इसमें लगाये गए लाइम ग्रीन (Lime Green) कलर वैरिएंट में हूबहू कावासाकी निंजा 300 के जैसे है. बाइक में फेयरिंग-माउंटेड मिरर, ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन, ड्यूल हेडलाइट्स, और टर्न इंडिकेटर लगाए गए है. जो इसे स्पोर्टी लुक देते है. इसमें स्पोर्टी क्लिप-ऑन हैंडलबार्स, स्प्लिट सीट सेटअप और स्टाइलिश टेल लाइट्स लगाई गई है. बाइक के आगे फेयरिंग पर Transformers फिल्म सीरीज के Autobots का ब्रांड लोगो लगाया गया है. जिससे यह बाइक एक अलग पहचान बनाती है. बाइक को 5 अलग-अलग कलर विकल्पों में लॉन्च की गई है. जिनमें फायर रेड, कोबाल्ट ब्लू, मैग्ना व्हाइट, लाइम ग्रीन और ब्लैक कलर के विकल्प मौजूद है.
Odysse Evoqis Lite Features and Specifications
बाइक फीचर्स के मामलें में नई टेक्नोलॉजी से कदमताल करती है. इसमें मल्टीपल राइडिंग मोड्स, मोटर कट-ऑफ स्विच, की-लेस इग्निशन, सिंगल डिस्क ब्रेक (रियर में), ड्यूल डिस्क ब्रेक (फ्रंट में) और स्मार्ट बैटरी टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मुख्य रूप से देखने को मिलेंगे। जो आमतौर पर 650सीसी सेगमेंट की गाड़ियों में दिए जाते हैं.
सिंगल चार्ज रेंज और टॉप स्पीड
Odysse Evoqis Lite Bike में 60V क्षमता की बैटरी लगाई गई. यह बाइक रियर हब मोटर के साथ तैयार की गई है. जिससे बाइक स्मूद और साइलेंट राइडिंग का अनुभव करायेगी। बाइक चलाते समय बहुत कम या लगभग ना के बराबर आवाज करेगी। क्योकिं यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है, इसलिए यह धुआं या अन्य किसी भी प्रकार का उत्सर्जन नहीं करेगी। और वातावरण के अनुकूल है.
बाइक को एक बार फुल चार्ज करने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगता है. जिसके बाद यह बाइक लगभग 90 किलोमीटर तक की रेंज देगी। बाइक की टॉप की बात करें तो यह बाइक करीब 75 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार से सफर करायेगी। जो किसी भी इलेक्ट्रिक बाइक के लिए काफी बेहतरीन स्पीड मानी जाती है.
कितनी है कीमत
Odysse Electric Evoqis Lite को कम्पनी ने भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक के टैग के साथ मात्र 1.18 लाख रूपये में लॉन्च किया है. जिसका ऑटो बाजार में सीधे रूप से Oben Rorr, रिवोल्ट, Kabira, ओला और Matter जैसी बड़ी इलेक्ट्रिक मेनिफेक्चरर कम्पनी की बाइक्स से मुकाबला होगा.
किनको खरीदनी चाहिए
कम्पनी के फाउंडर नेमिन वौरा ने बाइक लॉन्चिंग के दौरान कहा की हमने स्पोर्ट्स राइड्स को पहले से ज्यादा आसान बनाने का काम किया है. यह बाइक उन लोगों के लिए तैयार की है, जो इवोक्विस लाइट परफॉर्मेंस और अफॉर्डेबिलिटी चाहते है. और थ्रिल का आनंद उठाना चाहते है.
निष्कर्ष : इस हिंदी न्यूज़ आर्टिकल में Odysse Electric Evoqis Lite Bike के बारें में विस्तार से जानकारी दी है. जिसका उद्देश्य केवल जानकारी प्रसारित करना है. लेख में दी गई सम्पूर्ण जानकारी इंटरनेट से अलग-अलग सोर्स से एकत्रित की गई है. जिसको लिखते समय इसे त्रुटिरहित बनाने का पूरा-पूरा प्रयास किया गया है. बावजूद इसके अगर लेख में कोई एरर या असुध्दि पाई जाती है, तो हमें सूचित करें। हम एरर की जाँच कर उसमें बदलाव की ज़िम्मेदारी के साथ काम कर रहे हैं. और लेख अच्छा लगा इसे अपने दोस्तों सोशल मीडिया और परिवार के लोगों के साथ भी शेयर करें।
FAQ-
Q1. Odysse Electric Evoqis Lite Bike Price In India ?
Ans. ओडिसी इलेक्ट्रिक इवोकिस लाइट बाइक को भारत में 1.18 लाख एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है.
Q2. ओडिसी इलेक्ट्रिक इवोकिस लाइट बाइक की टॉप स्पीड कितनी है?
Ans. यह बाइक लगभग 75 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार से चलती है.
Q3. ओडिसी इलेक्ट्रिक इवोकिस लाइट बाइक की रेंज कितनी है ?
Ans. यह बाइक एक बार फुल चार्ज करने के बाद करीब 90 किलोमीटर का सफर करायेगी।