साल 2025 की दूसरी छमाही में मारुति, हुंडई, निसान, MG और टाटा कंपनी अपनी कई बजट गाडियां लांच करने जा रही हैं। जो विशेष रूप से मिडिल क्लास लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प बनेगी। अगर आप भी हाल फिलहाल में नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए। इस लेख में हम आपको बेस्ट टॉप अपकमिंग कार्स अंडर 10 लाख (Best Top Upcoming Cars Under 10 Lakh) के बारे में डिटेल में जानकारी देंगे। चलिए शुरू करते हैं।

Upcoming Cars – नेक्स्ट जेनरेशन वेन्यू कार
हुंडई जल्द ही अपनी आगामी कार नेक्स्ट जेनरेशन वेन्यू को लांच करनी वाली है. जिसको लेकर कम्पनी ने साफ कर दिया है, की यह एक नई मॉडल कार होगी। जिसमें N-लाइन वर्जन भी लांच किया जायेगा। कार का डिज़ाइन काफी यूनिक और मौजूदा गाड़ियों से एकदम हटकर होगा। जिसमें स्क्वायरिश स्प्लिट हेडलैंप लेआउट, नए 16-इंच के अलॉय व्हील्स, ADAS सूट और फ्रंट पार्किंग सेंसर देखने को मिलेगा। कार को तीन अलग अलग इंजनों 1.5-लीटर डीजल 114 बीएचपी, 1-लीटर टर्बो पेट्रोल 118 बीएचपी और 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल में तैयार किया जा रहा है. दस लाख से कम बजट वाली यह कार दिसंबर 2025 तक लांच कर दी जाएगी।
रेनॉल्ट काइगर फेसलिफ्ट कार
रेनॉल्ट काइगर 2025 फेसलिफ्ट वर्जन कार को 21 जून 2025 को लॉन्च किये जाने की संभावना है। जिसमें 999 सीसी क्षमता का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है। जो 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से अटैच है। कार में फ्रंट व्हील ड्राइव देखने को मिलेगा। कार का नया और आक्रामक डिजाइन इसे सड़क पर अलग पहचान दिलाएगा।
कार को लेकर काफी कुछ जानकारी सामने आ चुकी है। इसके फीचर्स में एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग सहित स्पीड अलर्ट जैसे कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे। जो ड्राइवर और सवारी दोनों की ही सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। साथ ही मनोरंजन के लिए इसमें रेडियो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी पोर्ट्स, टच स्क्रीन और फ्रंट में स्पीकर देखने को मिलेगा।
3 रो MPV रेनो ट्राइबर मॉडल
निसान वहान निर्माता कम्पनी द्वारा हालही में एक नई MPV कार लॉन्च करने की घोषणा की गई है. जो इस सेगमेंट में कम्पनी की पहली कार होगी। यह आगामी कार 3-रो MPV रेनो ट्राइबर (CMF-A प्लेटफॉर्म) पर आधारित होगी। जिसमें 1-लीटर तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन इस्तेमाल किया जायेगा। यह इंजन 71 बीएचपी और 96 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. जिसे AMT या 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है. निसान की इस आगामी कार की कीमत करीब 8.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। जिसकी लांच डेट को लेकर फ़िलहाल सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है. मगर यह कार इसी साल आखिर तक लांच कर दी जाएगी।
MG M9 Car Launch Date
MG M9 एक इलेक्ट्रिक कार होगी। जिसमें 90 kWh क्षमता का बैट्री पैक इस्तेमाल किया जा रहा है। यह Electric Car 150W के डीसी फास्ट चार्जर से एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 400 से 430 किलोमीटर की दूरी तय कराएगी। इस इलेक्ट्रिक कार्स को कई जबरदस्त फीचर्स के साथ तैयार किया जा रहा है। जिसमें स्लाइडिंग रियर डोर, वेंटीलेशन एंड पावर एडजस्टमेंट फंक्शन के साथ एडवांस्ड फर्स्ट और सेकेंडरी रो-सीटें, पावर टेलगेट,लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम, रियर ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम और 360º कैमरा सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलेगा।
नई मारुति फ्रॉन्क्स लॉन्च डेट
दिल्ली सरकार ने हाल ही में वातावरण प्रदूषण को देखते हुए हाइब्रिड कारों की खरीदारी को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं और सब्सिडी की पेशकश की है। ऐसे समय में मारुति ने अपनी आगामी हाइब्रिड कार नई मारुति फ्रॉन्क्स को जल्द ही लॉन्च करने की घोषणा की है। जो ऑटो बाजार में हाइब्रिड सेगमेंट में काफी बेहतरीन विकल्प बनेगी। यह कार देश की सबसे सस्ती हाइब्रिड कार के रूप में पहचान बनाने की राह पर चल रही है। जो कंपनी के पोर्टफोलियो में ग्रैंड विटारा और इनविक्टो के बाद तीसरी सबसे मजबूत और सुरक्षित हाइब्रिड कार के रूप में भी जानी जाएगी।
जिसमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन इस्तेमाल किया जाएगा। जो मौजूदा समय में कंपनी की स्विफ्ट डिजायर में इस्तेमाल किया जा रहा है। मारुति की इस आगामी हाइब्रिड कार की खासियत यह भी होगी कि यह कंपनी की पहली स्वतंत्र विकसित हाइब्रिड कार होगी। जो किसी भी तरह से टोयोटा पर निर्भर नहीं होगी है।
MG मैजेस्टर लांच डेट
MG कंपनी की ओर से मैजेस्टर लॉन्च करने की खबरें मिल रही है। यह कार ग्लास्टर का फेसलिफ्ट वर्जन होगी। कार को नया डिज़ाइन दिया जायेगा। जिसमें क्रॉस-बार बड़ी और चौकोर रेडिएटर ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप, चंकीयर स्किड प्लेट, नए एग्जॉस्ट आउटलेट और कनेक्टेड टेल लैंप देखने को मिलेगा। जबकि इंटीरियर में नया 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया जायेगा।
वहीं पावर ट्रैन की बात करें तो MG मैजेस्टर SUV में 2.0-लीटर डीजल इंजन लगाया जायेगा। जो 373.5 Nm का पीक टॉर्क और 159bhp की अधिकतम पावर जनरेट करता है. कम्पनी इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑन-डिमांड 4WD सिस्टम के साथ बाजार में उतारेगी। जो मई-जून 2025 तक ऑटो बाजार में दस्तक दे सकती है.
निष्कर्ष : इस हिंदी न्यूज़ आर्टिकल में हमने Best Top Upcoming Cars Under 10 Lakh के बारें में विस्तार से जानकारी दी है. जिसका सोर्स गूगल है. लेख का उद्देश्य केवल देश-दुनिया तक जानकारी प्रसारित करना है. जिसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है, तो हमें सूचित करें। या फिर सम्बंधित कार की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुचें।