अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह लेख आपके बड़े काम का साबित होगा। 2025 अप्रैल महीने में कई नए दमदार स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। जबकि आखिरी सप्ताह में भी कई बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च (New Smartphones Launch) किए जाएंगे। जिनमें ओप्पो, वीवो, रियलमी और सैमसंग जैसे कई बड़े ब्रांड के मोबाइल शामिल है। यह मोबाइल न केवल केवल 5G स्मार्टफोन होंगे, बल्कि इनमें ज्यादा बेहतर प्रदर्शन और एआई टेक्नोलॉजी भी इंटीग्रेटेड की गई है। चलिए अप्रैल 2025 के बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में एक-एक करके विस्तार से जानकारी लेते हैं।

New Smartphones Launch in April 2025
New Smartphones Launch in April 2025 के आखरी सप्ताह में इंडियन मोबाइल बाजार में OPPO K13 5G, Vivo T4 5G, CMF Phone 2 Pro, iQOO Z10x 5G, Samsung Galaxy M56 5G और Motorola Edge 60 Stylus जैसे कई स्मार्टफोन लांच होंगे। जबकि Redmi A5 और itel A95 5G जैसी नए स्मार्टफोन लांच हो चुके है. जिनकी सेल भी शुरू होने जा रही है.
OPPO K13 5G Smartphone
ओप्पो का OPPO K13 5G आज 21 अप्रैल 2025 को लांच किया जाएगा। जो स्नैपड्रैगन 6th जेनरेशन 4 प्रोसेसर के साथ तैयार किया गया है। मोबाइल में 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले लगाई गई है। जो 120Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। मोबाइल की सबसे खास बात यह है कि इसमें 7000 mAh क्षमता की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग तीन दिनों का बैकअप प्रदान करेगी। मोबाइल को चार्ज करने के लिए 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
OPPO K13 5G Smartphone की कीमत की बात करें तो इसका 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज विकल्प लगभग ₹20000 में लॉन्च किया जाएगा। मोबाइल कैमरा क्वालिटी के मामले में भी काफी बेहतर रहने वाला है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है।
Vivo T4 5G Mobile Launch Date
Vivo T4 5G स्मार्टफोन 22 अप्रैल को लांच किया जाएगा। जिसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7s चिपसेट प्रोसेसर लगाया गया है। मोबाइल में 6.67 इंच AMOLED डिस्पले पैनल लगाया गया है। जो 120Hz की फ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। कैमरा क्वालिटी की बात करें तो मोबाइल में 50 मेगापिक्सल क्षमता का दमदार रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। आगामी स्मार्टफोन में 7300 mAh क्षमता की बड़ी बैटरी लगाई गई है। जो इसे दूसरे मोबाइल से अलग बनाती है। कीमत को लेकर फिलहाल कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है। मगर एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह मोबाइल करीब 25000 रुपए में लॉन्च हो सकता है।
iQOO Z10x 5G Smartphone
iQZOO Z10x 5G Smartphone को 11 अप्रैल को लांच किया गया था। जिसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट प्रोसेसर लगाया गया है। मोबाइल में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस 120Hz की एलसीडी स्क्रीन और 6500mAh क्षमता की बैटरी देखने को मिलेगी। मोबाइल का डिजाइन काफी आकर्षण और बेहतरीन है. जिसके फ्रंट में पंच-हॉल में 8MP कैमरा का सेल्फी और रियर में 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा लगाया गया है। इस मोबाइल की 22 अप्रैल को अमेजॉन और अधिकारिक वेबसाइट पर सेल शुरू होने वाली है। जिसकी कीमत मात्र 12,499 रुपए है।
Motorola Edge 60 Stylus Mobile
Motorola Edge 60 Stylus Smartphone 15 अप्रैल 2025 को लांच किया गया था। जिसमें स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 2 चिपसेट प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। मोबाइल कैमरा क्वालिटी के मामले में भी काफी जबरदस्त रहने वाला है। जिसमें 50 मेगापिक्सल और 32 मेगापिक्सल का रियर कैमरा साथ ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। मोबाइल की डिस्प्ले साइज 6.7 इंच है। जो 120Hz की रिफ्रेश रेट और 3000 नीट्स की पिक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसमें 5000mAh क्षमता की दमदार बैटरी और 68W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। जिसका 8GB RAM प्लस 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मात्र 22,999 में उपलब्ध है। मोबाइल की सेल 23 अप्रैल 2025 अमेजॉन और फ्लिपकार्ट सहित मोटरोला की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू की जाएगी।
Realme 14T 5G Smartphone
Realme 14T 5G Smartphone में 2100nits पीक ब्राइटनेस वाली AMOLED स्क्रीन और 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा लगाया गया है. मोबाइल Android 15-बेस्ड Realme UI पर संचालित होगा। जिसमें 6000mAh बैटरी (45W फास्ट चार्जिंग) की बैटरी इस्तेमाल की गई है. IP69 रेटिंग सपोर्ट के साथ यह मोबाइल 25 अप्रैल 2025 को लांच किया जायेगा। जिसके 8GB रैम और 128GB वैरिएंट के लिए 17,999 रुपये बताई जा रही है.
CMF Phone 2 Pro Mobile
CMF Phone 2 Pro Mobile को 28 अप्रैल को लांच किया जायेगा। जिसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है. मोबाइल में 50 मेगापिक्सल में कैमरा 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और ऑटोमेटिक कनेक्शन का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पूरा किया गया है। जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल 15,999 रुपए में लॉन्च किया जाएगा। जो बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में नया आयाम स्थापित कर सकता है।