2025 XPeng X9 Car : गजब के AI फीचर्स के साथ होगी लॉन्च, सिंगल चेंज में चलती है 400km

हाल ही में हांगकांग में आयोजित एक इवेंट के दौरान ऑटोमोबाइल कंपनी XPeng ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एमपीवी कार 2025 XPeng X9 Car पेश कि है। जो XPENG का ही नया फ्लैगशिप मॉडल है। यह कार नए टूरिंग AI स्मार्ट ड्राइव सिस्टम के साथ तैयार की गई है। जो ड्राइवर को हैंड फ्री हाईवे क्रूजिंग और ऑटोमेटिक लेने चेंज जैसे एडवांस फीचर्स की सुविधा देगी। कार की कीमत लगभग 38 लाख 89 हजार रुपए रखी गई है। चलिए इसके बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं।

2025 XPeng X9 Car Launch date and expected price
Image : 2025 XPeng X9 Car | Credit : Munafabazaar.in

2025 XPeng X9 Car Unveiled

अक्टूबर 2023 को XPeng ऑटोमोबाइल कंपनी द्वारा XPeng X9 कार लॉन्च की गई थी। लंबे समय से कंपनी ने इसमें कोई अपडेट नहीं किया था। अब कंपनी इस कार में अपडेट करते हुए नई इलेक्ट्रिक एमपीवी 2025 XPeng X9 Car लॉन्च करने जा रही है। जो रेगुलर मॉडल के मुकाबले ज्यादा दमदार फीचर्स, बेहतरीन प्रदर्शन और नए अवतार के साथ ऑटो बाजार में कदम रखेंगी। चलिए 2025 XPeng X9 Features and Specifications फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।

XPeng X9 का डिज़ाइन एकदम फ्यूचरिस्टिक और प्रीमियम अहसास देता है। साइड प्रोफाइल पर इसका स्लिक और एयरोडायनामिक लुक इसे एक मॉडर्न इलेक्ट्रिक एमपीवी की पहचान देता है। इसके शार्प लाइनिंग और फ्लश डोर हैंडल्स इसे साफ-सुथरी और मिनिमलिस्ट अपील देते हैं। व्हील डिज़ाइन भी काफी स्टाइलिश है, जो चलते हुए कार को और भी ज्यादा एलिगेंट बनाता है।

अब बात करें फ्रंट लुक की, तो 2025 XPeng X9 का फ्रंट बेहद आकर्षक और बोल्ड है। पतली LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स और नीचे की तरफ फैला हुआ ब्लैक ग्रिल इसे एक अग्रेसिव लेकिन प्रीमियम टच देता है। इसके बीच में XPeng का लोगो साफ नजर आता है, जो इसके ब्रांड की पहचान को और मज़बूत करता है। कुल मिलाकर, XPeng X9 का डिज़ाइन न सिर्फ मॉडर्न है, बल्कि यह एयरोडायनामिक परफॉर्मेंस और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन भी है। यह कार उन लोगों के लिए है जो तकनीक और स्टाइल दोनों को एक साथ जीना चाहते हैं।

सिंगल चार्ज में देगी 400 किलोमीटर की रेंज

2025 XPeng X9 Car में 94.8 kWh क्षमता का लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। कार को 5c सुपरफास्ट चार्जिंग से चार्ज करने पर मात्र 12 मिनट में ही 10% से 100% तक चार्ज हो जाती है। जबकि कार को केवल 10 मिनट चार्ज करने के बाद लगभग 380 से 400 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं यह कार 100 किलोमीटर के सफर में मात्र 16.2 kWh ऊर्जा का इस्तेमाल करती है जो मौजूद दूसरी सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से सबसे कम है। जिससे ग्राहकों को रनिंग पोस्ट में बड़ी राहत मिलेगी। 

फीचर्स और स्पेस

2025 Xpeng X9 Car के फीचर से बात करें तो कंपनी ने इसमें तकनीकी रूप से लगभग 496 नए छोटे-बड़े अपग्रेड किए हैं। इसके फीचर्स में भी काफी कुछ बदला हुआ है। कार के मुख्य फीचर्स में जीरो ग्रेविटी रीक्लिनिंग सीट्स, वायरलेस फास्ट चार्जिंग पैड, 21.4 इंच की रियर एंटरटेनमेंट डिस्प्ले, कस्टमाइजेबल एम्बिएंट लाइटिंग और एडाप्टिव सस्पेंशन जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा खराब सड़क के दौरान AI बेस्ड एडेप्टिव सस्पेंशन रियल टाइम में एडजेस्ट हो जाती है.

वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यह कार कई क्रैश टेस्ट पास कर चुकी है और सेफ्टी के मामले में इसे काफी अच्छा स्कोर मिला है। इसके 14 से ज्यादा एक्टिव सिक्योरिटी फीचर्स और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक इसे एक सुरक्षित कार के रूप में पहचान दिलाएंगे।

कितनी है कार की कीमत

2025 XPENG X9 Car Price की बात करें तो फ़िलहाल कम्पनी की ओर से कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. मगर नया फ्लेगशिप वर्जन भी रेगुलर वर्जन की कीमत के लगभग बरारा कीमत में ही या इससे थोड़ी कीमत में लॉन्च किया जायेगा। जो करीब €40,000 (लगभग 38,89,320 रुपये) है. कार को इसी साल दिसंबर 2025 तक रॉल-आउट करना शुरू कर दिया जायेगा। जो पहले चुनिंदा देशों में ही लांच होगी। इसके बाद इसे भारतीय ऑटो बाजार में भी पेश किया जा सकता है.

निष्कर्ष : इस हिंदी न्यूज़ आर्टिकल में हमनें ग्लोबल मार्केट में आने वाली 2025 XPeng X9 Electric Car के बारें में जानकारी उपलब्ध कराई है. जिसमे कार की कीमत, फीचर्स, डिज़ाइन और कीमतों को विषेश रूप से कवर किया है. लेख में बताई गई सम्पूर्ण जानकारी इंटरनेट से अलग-अलग स्रोतों से जुटाई गई है. जिसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि मिलने पर हमें सूचित करें। अथवा संबंधित कार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 

FAQ-

Q1: 2025 XPENG X9 कार की कीमत कितनी होगी ?

Ans: 2025 XPENG X9 कार की कीमत करीब 38 लाख (एक्स शोरूम) से शुरू होगी।

Q2: 2025 XPENG X9 Electric कार में कौनसी बैटरी इस्तेमाल की गई है?

Ans: 2025 XPENG X9 Electric कार में 94.8 kWh क्षमता का लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है.

Q3: 2025 XPeng X9 Car कब लांच होगी ?

Ans : 2025 XPeng X9 Car दिसंबर 2025 तक ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे सकती है.

Leave a Comment