भारतीय बाजार में बहुत जल्दी 2025 Hyundai Ioniq 5 Car लांच होने वाली है। कंपनी ने इस नए अपडेटेड मॉडल की टाइमलाइन भी उजागर कर दी है। 2025 Hyundai Ioniq 5 Car में पहले से ज्यादा बेहतर प्रीमियम डिजाइन और एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन में भी काफी कुछ बदलाव किया गया है। चलिए जानते हैं 2025 Hyundai Ioniq 5 Car कब लांच होगी और इससे जुड़ी क्या कुछ न्यूज मिल रही है।
2025 Hyundai Ioniq 5 Car

Hyundai Ioniq 5 Car साल 2023 में लॉन्च की गई थी। जिसके बाद कंपनी ने इसमें कोई खास बदलाव नहीं किया। अब कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। नए अवतार और अपडेट्स के बाद यह कार ऑटो बाजार में नए आयाम स्थापित करने वाली है।
कब होगी लॉन्च
कंपनी की ओर से 2025 Hyundai Ioniq 5 Car की लॉन्च डेट को लेकर फिलहाल कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। मगर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार नए अपडेटेड वर्जन के साथ अगस्त या सितंबर 2025 तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी जाएगी।
डिजाइन में हुआ बदलाव : एक्सटीरियर डिजाइन
कार का नया फैसिलिटी वर्जन नए डिजाइन के साथ लांच किया जाएगा। जिसमें फ्रंट और रियर बंपर देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसके एलॉय व्हील्स को भी नया डुएल टोन एयरोडायनेमिक डिजाइन दिया गया है। जिससे इसके पूरे एक्सटीरियर डिजाइन को नयापन मिलता है. साथ ही बाहरी डिज़ाइन में सिग्नेचर डीआरएल, बॉक्सी एलईडी हेडलाइट्स और पिक्सल-स्टाइल टेल लाइट्स जैसे प्रीमियम एलिमेंट्स दिए गए है.
इंटीरियर डिज़ाइन
नए अपडेटेड फेसलिफ्ट वर्जन के इंटीरियर में भी काफी कुछ बदलाव किये जायेंगे। इसमें स्टीयरिंग व्हील हीटिंग, सीट हीटिंग, इंटरेक्टिव पिक्सल डॉट्स के साथ नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और पार्क असिस्ट जैसे फंक्शन के लिए एक्स्ट्रा फिजिकल बटन मिलने वाला है. केबन के सफेद बेजल को ब्लैक बेजल से रेप्लस किया गया है और वायरलेस फोन चार्जर और सेंटर कंसोल को कपहोल्डर्स को नए डिज़ाइन के साथ अपडेट किया है.
2025 Hyundai Ioniq 5 Car Features
2025 हुंडई आयोनिक 5 कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल 12.3-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए), वायरलेस फोन चार्जर, एक पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, डुअल-जोन ऑटो एसी और एम्बिएंट लाइटिंग जैसी सभी जरूरी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
वहीं कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कम्पनी ने ग्राहकों की सेफ्टी को विषेश रूप से ध्यान में रखा है. इसमें ड्राइवर सहित सवारियों की सुरक्षा के लिए कुल 6 एयर बैग्स दिए गए है. इसके आलावा इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), 360-डिग्री कैमरा, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलने वाले है.
बैटरी क्षमता और रेंज
2025 Hyundai Ioniq 5 कार में 84 kWh क्षमता का दमदार बैटरी पैक लगाया जायेगा। जो 228 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. यह कार 350 kW DC चार्जर से केवल 18 से 20 मिनिट्स में ही 10% से 80% तक चार्ज हो जाएगी। जबकि 50 kW DC चार्जर से 10 से 80% चार्ज होने में लगभग एक घंटे का समय लगेगा। कार को एक बार फुल चार्ज करने के बाद लगभग 570 km तक की दुरी तय कर सकते है. जो मौजूदा समय में किसी भी इलेक्ट्रिक का में मिलना काफी शानदार माना जाता है.
2025 Hyundai Ioniq 5 Car Price
इस अपडेटेड नए फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत रेगुलर वर्जन से थोड़ी बहुत ही ज्यादा होगी। इसका रेगुलर वर्जन ₹46.05 लाख से 56 लाख एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है. जो ऑटो बाजार में Kia EV6, BYD Sealion 7, BMW iX1 LWB और BYD Seal जैसी दमदार गाड़ियों से सीधा मुकाबला करेगी।
निष्कर्ष : इस हिंदी न्यूज़ आर्टिकल में हमने हुंडई की आगामी फेसलिफ्ट कार 2025 Hyundai Ioniq 5 Car के बारें में विस्तार से जानकारी दी है. जो अगस्त या सितंबर 2025 तक मार्केट में कदम रखेगी। लेख में कार के डिज़ाइन, फीचर्स, पावर ट्रैन और अन्य खास जानकारी को कवर किया है. जिसका सोर्स इंटरनेट है. लेख में दी गई जानकारी से किसी भी प्रकार की कोई शिकायत या सुझाव है तो हमें सूचित करें, हम त्रुटि में संशोधन की ज़िम्मेदारी के साथ कार्यरत है.