अहमदाबाद स्थित ऑटोमोबाइल कंपनी मैटर द्वारा हाल ही में दुनिया की पहली गियर इलेक्ट्रिक बाइक मैटर एरा (Matter Aera) लॉन्च की गई है। जिसमें फॉर स्पीड मैन्युअल गियर कॉन्सर्ट के साथ तैयार किया गया है। कंपनी के दावों के मुताबिक यह बाइक मात्र 25 पैसे प्रति किलोमीटर का रनिंग कॉस्ट देगी। जिसमें एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स और दमदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा। बाइक की कीमत 1.88 लाख एक्स शोरूम रखी गई है। हालांकि शुरुआती 500 ग्राहकों के लिए कंपनी की ओर से अच्छा खासा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। चलिए Matter Aera Electric Bike के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

Matter Aera Electric Bike Launched
अहमदाबाद बेस्ड ऑटोमोबाइल कंपनी द्वारा Matter Aera Electric Bike लॉन्च की गई है। जो दुनिया की पहली गियर कॉन्सेप्ट वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी है। आमतौर पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों में ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मॉडल नहीं अपनाया जाता। Matter Aera Bike में यह नया इन्वेंशन किया गया है। ग्राहकों के लिए कंपनी ने टेस्ट राइड सेवा भी शुरू कर दी है। ताकि बाइक खरीदने से पहले ग्राहक अच्छे से चलाकर अनुभव कर सके।
Matter Aera Electric Bike Power and Performance
Matter Aera Electric Bike में 10kW क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। जो 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से अटैच है। इसके अलावा बाइक में इनबिल्ट एक्टिव कूलिंग सिस्टम के साथ-साथ मल्टीप्ल राइडिंग मोड्स की सुविधा भी दी है। जिसमें सिटी, स्पोर्ट्स और ईको राइडिंग मोड शामिल है। बाइक में पिक-अप क्षमता भी काफी जबरदस्त है। जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह बाइक मात्र 2.8 सेकंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार छू लेगी। जो किसी भी इलेक्ट्रिक बाइक के लिए काफी शानदार पिक-अप क्षमता मानी जाती है।
Matter Aera Electric Bike Battery
Matter Aera Electric Bike में 5kWh क्षमता का हाई-एनर्जी बैट्री पैक लगाया गया है। जो ip67 सर्टिफाइड भी है। यानी बाइक की बैटरी को धूप, धूल और पानी से काफी हद तक सुरक्षा मिलेगी। यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद करीब 170 से 175 किलोमीटर की रेंज देगी। इसे सामान्य चार्जर से 0 से 80% तक चार्ज होने में लगभग 5 घंटे और फास्ट चार्जर से केवल डेढ़ घंटे में ही 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है।
मिलेंगे मिलते जुलते फीचर्स
मैटर एरा इलेक्ट्रिक बाइक में काफी जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें बाइक की स्पीड, बैटरी, स्टेटस कॉल और एसएमएस अलर्ट सहित अन्य जानकारी देखने की सुविधा मिलेगी। यह बाइक ग्राहक के स्मार्टफोन से भी कनेक्ट होगी। जिससे मोबाइल के माध्यम से भी इसे मॉनिटर किया जा सकता है। इसमें ओवर द एयर अपडेट का फीचर भी मिलेगा।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), डुअल डिस्क ब्रेक, फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन, रियर में डुअल-रियर सस्पेंशन फीचर दिया गया है. मोबाइल से कनेक्ट करने के बाद बाइक को मोबाइल से ही रिमोट लॉक कर सकते है. इनके आलावा सर्विस अलर्ट और जियो फेंसिंग फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। बाइक का लिक्विड-कूल्ड पावरट्रेन ख़राब सड़क पर भी इसकी परफॉर्म को बरक़रार रखता है.
Matter Aera Electric Bike Price
Matter Aera Electric Bike Price की बात करें तो यह बाइक मात्रा 1.88 लाख एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च की गई है. मगर कंपनी ने पहले 500 ग्राहकों के लिए डिस्काउंट ऑफर लागू किया है। जिसके बाद पहले 500 ग्राहकों को यह बाइक मात्रा 1.74 लाख इंट्रोडक्ट्री प्राइस में मिल जाएगी। कंपनी की ओर से बाइक पर लाइफटाइम फ्री वारंटी भी दी जा रही है। जिससे ग्राहकों को अतिरिक्त ₹15000 का फायदा मिलेगा।
कंपनी ने लांच करने के साथ ही बाइक की एडवांस बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। बाइक की प्री-बुकिंग में ही लगभग 40,000 से भी ज्यादा ऑर्डर मिलने की खबरें हैं। हालांकि बाइक की डिलीवरी कब से शुरू होगी इसको लेकर कंपनी ने फिलहाल टाइमलाइन जारी नहीं कि है। ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
Matter Aera Electric Bike की खासियत
मैटर कि इस इलेक्ट्रिक बाइक की सबसे खास बात यह है कि यह दुनिया की पहली गऐसी बाइक है जो गियर कॉन्सेप्ट के साथ तैयार की गई है। साथ ही बाइक की रनिंग कॉस्ट भी काफी कम रहने वाली है जो विशेष रूप से बजट ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित होगी। कंपनी के दावे के मुताबिक मात्र 25 पैसे के खर्च में 1 किलोमीटर का सफर कराएगी। यानी ग्राहक केवल ₹20 खर्च करके 80 किलोमीटर तक सफर कर सकते हैं। इसके आधार पर देख तो यह बाइक रेगुलर पेट्रोल बाइक की तुलना में सालाना 30 से 35,000 की बचत करायेगी।
किसे खरीदना चाहिए
जो लोग ऐसी बाइक की तलाश में है जिसका रनिंग कॉस्ट काफी कम हो और सभी जरूरी फीचर्स और बेहतरीन प्रदर्शन मिले, उनके लिए Matter Aera Electric Bike एक शानदार विकल्प है. जिसे रोजमर्रा जिंदगी के कामकाजों से लेकर ऑफिस आने जाने और लोग राइड के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है.
निष्कर्ष : इस हिंदी न्यूज़ आर्टिकल में हमनें हालही में लांच Matter Aera Electric Bike के बारें में विस्तार से जानकारी दी है. जिसमें बाइक की कीमत, फीचर्स और अन्य जरूरी जानकारी को कवर किया है. लेख में दी गई सम्पूर्ण जनकारी अलग अलग स्रोतों से एकत्रित की गई है. जिसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो हमसे संपर्क करें। हम बदलाव की जिम्मेदारी लेते है.
FAQ-
Q: दुनिया की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक कौनसी है?
A: Matter Aera Electric Bike दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसमें गियर कन्सेफ्ट अपनाया गया है.
Q: मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड कितनी है?
A: मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक ईको मोड में 30 kmph, सिटी मोड़ में 70kmph और स्पोर्ट में 95 किलोमीटर की अधिकतम रफ़्तार पकड़ती है.
Q: मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत कितनी है?
A: मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.88 लाख (एक्स शोरूम) है.