Best Laptop For Online Study 2025 : कीमत मात्र 25 हज़ार से शुरू (अप्रैल 2025)

अगर आप एक स्टूडेंट है और ऑनलाइन स्टडी करने के लिए बजट में एक शानदार लैपटॉप की तलाश में है तो यह लेख आपके लिए एक बेहद उपयोगी साबित होगा। जिसमें हम आपको Best Laptop For Online Study के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। ये लैपटॉप न केवल ऑनलाइन स्टडी के लिए बल्कि ऑफिस वर्क और मल्टीटास्किंग के लिए आसानी से इस्तेमाल किये जा सकते हैं। चलिए Best Laptop For Online Study के बारे में विस्तार से जानते है.

Best Laptop For Online Study
Image : Best Laptop For Online Study | Credit : Munafabazaar.in
Best Laptop For Online StudyPrice
Acer Aspire Lite AMD Ryzen 3 5300U30,000 रु
HP 15, AMD Ryzen 3 7320U29,990 रु
Lenovo IdeaPad 3 12th Gen29,990 रु
ASUS Vivobook Go 1429,990 रु
MSI Modern 14, Intel 12th Gen39,990 रु

Acer Aspire Lite AMD Ryzen 3 5300U

Acer का यह लैपटॉप इस लिस्ट का सबसे खास लैपटॉप है। जो ऑनलाइन पढ़ाई के अलावा ऑफिस वर्क और मल्टी टास्किंग के लिए एकदम शानदार विकल्प बनेगा। लैपटॉप की कीमत मात्र 30000 है। जिसमें AMD Ryzen 3 5300U प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है. जिससे यह लैपटॉप ऑनलाइन स्टडी सहित एडिटिंग और मल्टी टास्किंग सभी तरह के प्रोसेस स्मूथली पूरा करता है। इसमें 8GB रैम और 512gb SSD लगाई गई है। लैपटॉप में कुल 1.6 किलोग्राम वजन है। जिसकी मेटल बॉडी इसे और ज्यादा टिकाऊपन देती है। 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले ऑनलाइन स्टडी के दौरान बेहतरीन विजुअल प्रदान करती है।

HP 15, AMD Ryzen 3 7320U

HP के इस लैपटॉप में 15.6 इंच की माइक्रो फुल एचडी डिस्प्ले लगाई गई है। जो काफी स्पष्ट विजुअल्स प्रदान करती है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Ryzen 3 7320U का प्रोसेसर लगाया गया है। जिससे यह लैपटॉप छात्रों (ऑनलाइन स्टडी), कंटेंट एडिटर और ऑफिस वर्क जैसे सभी कामों के लिए उपयुक्त बनता है। इसमें LPDDR5 रैम,, 512 GB हार्ड डिस्क, मॉडल वाई-फाई 6 और 1080p HD वेबकैम जैसी सविधाएँ मिलने वाली है. कीमत की बात करें तो अमेजॉन पर मात्र 29,990 रुपए में उपलब्ध है। जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 6 घंटे का बैटरी बैकअप देगा।

Lenovo IdeaPad 3 12th Gen

Lenovo IdeaPad 3 12th Gen लैपटॉप एक लाइट वेट वैल्यूवल लैपटॉप है. जो खासकर स्टडी के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इसमें 14-इंच FHD एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले और Intel Core i3-1215U प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसमें डॉल्बी ऑडियो स्पीकर लगाया गया है, जो स्टडी के दौरान काफी क्लियर साउंड क्वालिटी देता है. यह 8GB RAM और 512GB SSD सेटअप के साथ अमेज़न पर 34,290 रूपये में उपलब्ध है. 

Dell 15 Thin & Light Laptop

डैल का यह यह लैपटॉप (Dell 15 Thin & Light Laptop) Intel Core i5-1235U Processor के साथ तैयार किया गया है. जिसमें 14 इंच की FHD एंटी ग्लेयर डिस्प्लै लगाई गई है. इसमें 8GB RAM और 512GB SSD देखने को मिलेगी। जो तेज प्रोसेस और मल्टीटास्किंग को आसान और स्मूथ बनाती है. कीमत की बात करें तो यह पोर्टेबिल लैपटॉप अमेज़न पर मात्र ₹26,990 में बिक्री के लिए उपलब्ध है. जो एक शानदार बजट डील बन सकता है. 

ASUS Vivobook Go 14

आसुस वीवो बुक गो 14 लैपटॉप उन छात्रों के लिए तैयार किया गया है, जो बजट में रहते हुए एक शानदार और कुशल लैपटॉप खरीदना चाहते है. जिसमें AMD Ryzen 3 7320U प्रोसेसर और 14 इंच की FHD डिस्प्ले लगाई गई है. यह वजन में अन्य लैपटॉप के मुकाबलें काफी हल्का है. जिसमें मात्र 1.38 किलो वजन है. कीमत की बात करें तो यह लैपटॉप 8GB RAM और 512GB SSD के साथ अमेज़न पर मात्र  ₹29,990 में उपलब्ध है.

Acer Aspire 3 (AMD Ryzen 3 7320U)

Acer Aspire 3 ऑनलाइन स्टडी के साथ-साथ सामान्य कामों के लिए भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें AMD Ryzen 3 7320U प्रोसेसर और 8GB RAM और 512GB SSD लगाई गई है. जो इंटरनेट ब्राउज़िंग से लेकर ऑनलाइन स्टडी और मल्टीटास्किंग सभी को स्मूथली प्रोसेस करता है. लैपटॉप में 15.6 इंच की बड़ी HD डिस्प्ले लगाई गई है. जो स्टडी में ज्यादा बेहतरीन विसुअल देती है. इसका पतला सिल्क डिज़ाइन इसे इस्तेमाल करने में और ज्यादा सुविधाजनक फील कराता है. कीमत की बातें करें तो Acer का यह बजट लेपटॉप अमेज़न पर केवल  ₹29,990 कीमत में उपलब्ध है. जिसे 1155 लोगों द्वारा 4.0 की रेट से रेटिंग मिली हुई है.

MSI Modern 14, Intel 12th Gen

MSI Modern 14 : यह लैपटॉप इंटेल कोर i3 12th जेनरेशन प्रोसेसर और 8GB RAM + 512 जीबी NVMe SSD स्टोरेज के साथ तैयार किया गया है। जिससे इंटरनेट ब्राउजिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और अन्य काम स्मूथली बिना किसी रूकावट के किया जा सकते हैं। लैपटॉप की स्क्रीन साइज 14 इंच फुल एचडी प्लस है। जो एकदम शार्प विजुअल प्रदान करती है। वजन में हल्का और आसान पोर्टेबल यह डिवाइस अमेजॉन पर मात्र 39,990 में उपलब्ध है। जिसे 3.5 की रेटिंग मिली हुई है। सेलर की ओर से विंडो 11 और माइक्रोसॉफ्ट के सभी जरूरी सॉफ्टवेयर दिए जा रहे हैं।

लेनोवो आइडियापैड स्लिम 1 इंटेल कोर सेलेरॉन

Lenovo IdeaPad Slim 1 Intel Core Celeron N4020 लैपटॉप आज की इस लिस्ट Best Laptop For Online Study का सबसे खास और किफायती लैपटॉप है. जिसमें AMD Ryzen 3 5300U प्रोसेसेर और 8GB रैम और 512GB SSD लगाई गई है. इसकी डिस्प्ले 14-इंच एंटी-ग्लेयर है. जो ऑनलाइन पढाई के दौरान काफी अच्छी ब्राइटनेस और विजुअल प्रदान करती है.

इस अल्ट्रा-थिन, लाइटवेट लैपटॉप में मात्र 1.3 किलोग्राम वजन है. जिससे इसे यात्रा के दौरान साथ ले जाना भी काफी आसान है. कीमत की बात करें तो यह लैपटॉप अमेज़न पर केवल ₹25,450 रूपये में उपलब्ध है. जिसके साथ सेलर की ओर से विंडो 11 और Microsoft Office 2021 प्री-एक्टिव करके दिया जा रहा है.

निष्कर्ष: यहां लेख केवल जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से लिखा गया है। लेख में बताई गई कीमतों में समय के साथ बदलाव हो सकता है. प्रोडक्ट को खरीदने या ना खरीदने के लिए ग्राहक पूरी तरह से स्वतंत्र है। खरीदने से पहले उसके सभी नियम और शर्तें अवश्य पढ़ ले।

Leave a Comment