टाटा मोटर्स द्वारा 2025 Tata Altroz Facelift Car के टीजर लॉन्च कर दिया गया है. जिससे कार के लुक और डिज़ाइन से पर्दा उठ गया है. साथ ही कार के फीचर्स लॉन्च डेट और अन्य जानकारी भी सामने आ चुकी है. यह कार कम्पनी की हालही में लांच हुई टाटा कर्व की तरह फ्लश डोर हैंडल के साथ डिज़ाइन की गई है. नए डिज़ाइन में यह कार अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप जैसे फीचर्स के साथ पेश की जाएगी। जिससे यह पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतरिन लगती है. 2025 Tata Altroz Facelift Car इसी महीने मई के आखिरी तक लॉन्च की जा सकती है. चलिए इसके बारें में विस्तार से जानकारी लेते हैं.

2025 Tata Altroz Facelift Car
टाटा मोटर्स ने अपनी नई Upcoming Car 2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट का टीजर जारी किया है। यह कार अपने सेगमेंट में मौजूद Toyota Glanza, मारुति बलेनो और हुंडई i20 जैसी गाड़ियों से सीधा मुकाबला करेगी। चलिए जानते हैं इस कार में क्या कुछ खास मिलने वाला है और इसकी संभावित कीमत कितनी होगी।
2025 Tata Altroz Facelift Car Design कैसा है
कार के डिजाइन को पूरी तरह से बदलकर नयापन दिया गया है। 2025 Altroz Facelift Car को नया शार्प फ्रंट फेसिया दिया गया है। इसमें सिल्वर इंसर्ट्स के साथ नई ग्रिल, डीआरएल और ट्विन पॉड LED हेडलैंप देखने को मिलेगा। इसके अलावा कार के एक्सटीरियर डिजाइन में बड़ा एयर डैम और एलइडी फॉग लैंप के साथ सपोर्ट बंपर लगाया गया है। जो इसे एक बेहतरीन आकर्षक एग्रेसिव लुक देता है।
कार में इलेक्ट्रॉनिकली पॉप-आउट होने वाले फ्लैश डोर हैंडल लगाए गए हैं। जो कंपनी की पिछले साल लॉन्च हुई टाटा कर्व में भी देखने को मिलते हैं। इसमें 16 इंच के एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। जिससे इसका डिजाइन और ज्यादा प्रीमियम लगता है। रियर लुक में कनेक्ट एलईडी टैललेंप्स दिए गए हैं। रिवर्स लाइट को अब नंबर प्लेट हाउसिंग के नीचे बंपर में जगह दी गई है। कुल मिलाकर 2025 Altroz Facelift का डिजाइन और ज्यादा बेहतरीन लगता है।
इंटीरियर डिज़ाइन कैसा है
फ़िलहाल 2025 Tata Altroz Facelift Car के अंदर के डिज़ाइन डिटेल्स और तस्वीरें सामने नहीं आई है. लेकिन टीजर में रियर विंडशील्ड व्यू के जरिये काफी कुछ अनुमान लगाया जा चूका है. कार में बेज रंग की नई अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड में कुछ छोटे-मोटे बदलाव किये गए है. इसके अलावा कम्पनी की नई टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी देखने को मिल सकती है. बाकि इंटीरियर डिज़ाइन की पूरी जानकारी कार के लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी।
कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कार के फीचर्स के बारें में बात करें तो कम्पनी ने इसे एक एडंवास फीचर्स से लैस कार बनाने का लक्ष्य रखकर तैयार किया है. जिसमें टच-बेस्ड एसी कंट्रोल्स फीचर दिया गया है. जो कम्पनी की सभी नई कार्स में देखने को मिल रहा है. इसके अलावा 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पेन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर सहित 8-स्पीकर वाला हारमैन साउंड सिस्टम जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। साथ ही साथ ख़बरें है की कार की आगे की सीटें वेंटिलेटेड मिलेगी।
कार के सेफ्टी फीचर्स में ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर्स, 360-डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर्स, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ड्राइवर सहित सवारियों के लिए कुल 6 एयर बैग्स दिए गए है. जो इसे एक सुरक्षित फॅमिली कार के रूप में भी पहचान दिलाते हैं.
इंजन और प्रदर्शन
2025 Tata Altroz Facelift Car में 3 इंजन विकल्ल्प दिए जा रहे हैं. जिनमें पहला इंजन 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है. जो 120 बीएचपी की पावर आउटपुट देता है. दूसरा इंजन 1.2-लीटर पेट्रोल है. जिसमें 88bhp की पावर जनरेट होती है. जबकि तीसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन है. जो 90 bhp की शक्ति देता है. यह कार CNG ईंधन विकल्प के साथ भी उपलब्ध कराई जा रही है. जिसमें 73.5 bhp की शक्ति जनरेट होती है. ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो कार 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक, 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है.
कार का सीएनजी वेरिएंट अधिकतम 26.2 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देगा। जबकि डीजल वेरिएंट 23 से 25 किलोमीटर और पेट्रोल वेरिएंट 18 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का औसत माइलेज देगा। वही टॉप स्पीड की बात करें तो यह कार करीब 160 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे तक अधिकतम रफ़्तार से सफर कराएगी। जो महज 12 से 14 सेकंड्स में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार छू सकती है।
कितनी होगी कीमत
2025 Tata Altroz Facelift Car को इसी महीने 22 मई 2025 को लॉन्च करने की रिपोर्ट्स है। हालांकि इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। मगर अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के मौजूदा मॉडल की कीमत की बात करें तो इनकी कीमत 6.65 लाख से 11.30 लाख एक्स शोरूम तक है। नए मॉडल की कीमत भी इसी कीमत रेंज के आसपास रहने वाली है। यह कार ऑटो बाजार में प्रीमियम हेकबैक सेगमेंट में एक नई पहचान बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
निष्कर्ष: इस हिंदी न्यूज़ लेख में टाटा मोटर्स द्वारा जल्द ही लांच होने वाली 2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट कार के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। जिसका उद्देश्य केवल जानकारी प्रसारित करना है। लेख में दी गई जानकारी में किसी भी तरह का एरर पाया जाता है तो हमें सूचित करें या टाटा की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे।