Royal Enfield Hunter 350 Bike : नए अवतार और नई कीमतों के साथ इस दिन होगी लॉन्च

Royal Enfield Hunter 350 Bike को अब नए अवतार में लॉन्च किया गया है। जिसकी शुरुआती कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए रखी गई है। यह बाइक अब पहले से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन और आकर्षक डिजाइन की पेशकश कर रही है। जो अपने सेगमेंट में खास पहचान बनायेगी। बाइक को टीवीएस, बजाज और जावा की मिड सेगमेंट वाली बाइक को टक्कर देने के लिए लांच किया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं। 

2025 Royal Enfield Hunter 350 Bike Features and specifications
Image : 2025 Royal Enfield Hunter 350 Bike | Credit : Royal enfield

Royal Enfield Hunter 350 Bike

रॉयल एनफील्ड कंपनी लगातार अपनी बाइक्स के पोर्टफोलियो का विस्तार करती जा रही है। इसी प्रक्रम में कंपनी ने हालही में अपनी 350 सीसी सेगमेंट की सबसे पॉपुलर मॉडल हंटर 350 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया है। जो पहले से ज्यादा फुर्तीला और स्पोर्टी डिजाइन में तैयार किया गया है। बाइक के रेगुलर वर्जन को दुनिया भर से लगभग 5 लाख से भी ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा है। जिसकी पापुलैरिटी को देखते हुए अब यह बाइक 8 अलग अलग कलर विकल्प और नए पेंट स्कीम में लॉन्च की गई है। चलिए इसके फीचर्स और कीमतों के बारे में डिटेल में जानते हैं।

2025 Royal Enfield Hunter 350 Bike क्या हुआ डिज़ाइन में बदलाव 

कंपनी ने हंटर 350 के रेगुलर वर्जन की थीम को बरकरार रखने के लिए डिजाइन में कुछ खास बड़ा बदलाव नहीं किया है। मगर इसके एलिमेंट्स को अपडेट किया है। इसमें नए कलर विकल्प और नए बॉडी ग्राफिक्स जोड़े गए है। कंपनी की ओर से जारी की गई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है की बाइक का मॉडल पहले की तरह गोलाकार एलइडी हेडलैंप ही रखा गया है। मगर इसके लाइटिंग सिस्टम में कुछ अपडेट से देखने को मिल सकते हैं। कुल मिलाकर बाइक के नए वर्जन में मूल वर्जन का फील मिलेगा।

नई हंटर 350 बाइक के फीचर्स

2025 Royal Enfield Hunter 350 Bike को ‘J’ प्लैटफॉर्म पर डिज़ाइन किया गया है. वतर्मान में ज्यादातर बाइक्स इसी प्लेटफार्म पर तैयार की जा रही है. नई हंटर 350 बाइक में कई कई तगड़े फीचर्स दिए गए है. जिनमें राउंड शेप हेडलैंप, राउंड शेप इंडिकेटर, सिंगल पीस सीट, एलईडी टेललैंप, प्लास्टिक साइड बॉक्स, डुअल चैनल एबीएस, टियरड्रॉप शेप फ्यूल टैंक, 17 इंच की स्पोक अलॉय व्हील, डुअल चैनल एबीएस, रियर मोनोशॉक और टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स सहित ट्रिपर नैविगेशन जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

इंजन पावर में भी कोई बदलाव नहीं

वहीं बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 349cc सिंगल-सिलेंडर एयर एंड ऑयल-कूल्ड OHC फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है. जो मौजूद मॉडल में भी इस्तेमाल किया जा रहा है. यह इंजन फाइव स्पीड गियरबॉक्स के साथ अटैच है। जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। बाइक परफॉर्मेंस के मामले में काफी बेहतरीन रहने वाली है।

2025 Royal Enfield Hunter 350 Bike Top Speed

2025 Royal Enfield Hunter 350 Bike की Top Speed की बात करें तो यह एक तेज रफ्तार स्पोर्टी डिजाइन बाइक है। जो लगभग 114 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से सफर करायेगी। वही बाइक के माइलेज की बात करें तो इसमें लगभग 36.2 किलोमीटर प्रति लीटर का औसत माइलेज मिलेगा। जो 350 सीसी सेगमेंट में काफी बेहतरीन रेंज मानी जाती है। बाइक में 13 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक लगाया गया है। जिससे यह बाइक लंबे सफर में भी सुविधाजनक रहेगी।

कीमत 1.50 लाख से शुरू 

2025 Royal Enfield Hunter 350 Bike Price से भी पर्दा उठा गया है. यह बाइक तीन वेरिएंट्स में लॉन्च की जाएगी जिसका बेस वेरिएंट (Hunter 350 Retro variant) 1.50 लाख एक्स शोरूम, मिड वेरिएंट (Hunter 350 Metro variant) 1.64 लाख एक्स शोरूम और टॉप वैरियंट (Hunter 350 Metro Rebel Variant) 1.68 लाख एक्स शोरूम तक पहुंचता है। 

फिलहाल कंपनी ने बाइक को दुनिया के सामने पेश किया है. जिसको लेकर खबरें हैं कि यह बाइक 26 अप्रैल 2025 को आधिकारिक रूप से भारतीय ऑटो बाजार में लॉन्च कर दी जाएगी. इसके साथ ही ग्लोबल मार्केट में भी बाइक को उतारा जाएगा. जो भारत में सीधे रूप से TVS Ronin, Honda CB350RS, Jawa 42 और Bajaj Dominar 250  जैसी बाइक से मुकाबला करेगी।

जो ग्राहक एक दमदार आकर्षक डिज़ाइन में बाइक खरीदना चाहते है. वे नई हंटर 350 बाइक खरीद सकते है. जो रोजमर्रा जिंदगी के कामकाजों सहित ऑफिस या लोग राइड के लिए भी एकदम उत्तम विकल्प है. 

निष्कर्ष : इस हिंदी न्यूज़ आर्टिकल में हालही में पेश हुई रॉयल की नई हंटर 350 बाइक के बारें में जानकारी दी है. जिसमें विशेष रूप से बाइक के फीचर्स, डिज़ाइन और कीमत के बारें में विस्तार से चर्चा की है. लेख का उद्देश्य केवल जानकारी पहुँचाना है. जिसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है, तो हमें सूचित कर सकते है. हम त्रुटि की जाँच कर संसोधन करने की ज़िम्मेदारी लेते है.

Leave a Comment